

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। सपा नेता टोनी खरवार ने चकिया विधानसभा में लगातार अनवरत रूप से पी डी ए की बैठकों में शिरकत किया। वही बता दे कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों में बूथ स्तर पर पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया। जो महीने भर से चल रहा है। यह कार्यक्रम संविधान को बचाने और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया जा रहा था।पार्टी द्वारा जारी किए गए बयान की मानें तो यह कार्यक्रम 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ अनवरत जारी रहेगा ।
प्रभुत्ववादी हमेशा से बाबा साहेब के रहे खिलाफ
करनौल सहित कई गाँवों में हुए पी डी ए की बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा नेता टोनी खरवार ने कहा कि प्रभुत्ववादी हमेशा से बाबा साहेब के खिलाफ रहे हैं और वो समय-समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कारपूर्ण बयान भी देते रहे हैं। क्योंकि बाबा साहेब सदैव से एक ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं, जिन्होंने संविधान बनाकर शोषणात्मक-नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई थी।
आरक्षण के माध्यम से सपा जुटाएगी हक और अधिकार
खरवार ने कहा कि सपा पीडीए पंचायत के माध्यम से समाज के शोषित, वंचित, पीड़ित लोगों को साधने में लग गई है। पीडीए समाज को संगठित कर अपने लिए 2027 विधानसभा चुनाव की राह आसान करना चाहती है । पीडीए पंचायत की मदद से सपा एक बार फिर आरक्षण के माध्यम से हक और अधिकार पर लोगों जुटाने का प्रयास करेगी। साथ ही जातिगत जनगणना जैसे मुद्दों को भी इसमे शामिल किया गया है।
पीडीए समाज के हर युवक, युवती, महिला, पुरूष ने ये ठान लिया है कि वो लायेंगे सामाजिक एकजुटता

श्नेी खरवार ने कहा कि अब पीडीए समाज के हर युवक, युवती, महिला, पुरूष ने ये ठान लिया है कि वो सामाजिक एकजुटता से राजनीतिक शक्ति प्राप्त करके अपनी सरकार बनाएंगे. बाबा साहेब और उनके संविधान को अपमानित और खारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे। इसके साथ ही जो प्रभुत्ववादी और उनके संगी-साथी संविधान की समीक्षा के नाम पर आरक्षण को हटाने, नौकरी में आरक्षण का हक मारने का बार-बार षडयंत्र रचते हैं, उन्हें ही हटा देंगे. इसके बाद ही जाति जनगणना हो सकेगी. पीडीए समाज को उनकी गिनती के हिसाब से उनका हक और समाज में उनकी भागीदारी के अनुपात में सही हिस्सा मिल पाएगा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रभूयादव‚सचिव मुश्ताक अहमद खान‚जमील अहमद‚विभूति यादव‚अरसद खाँ तनवीर खाँ‚सहित तमाम सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सपा नेता ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
क्रिकेट टूर्नामेंट समापन के अवसर पर सपा नेता टोनी खरवार ने रिबन काटकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। फाइनल मैच से पहले सपा नेता टोनी खरवार व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रतीश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर मुख्य अतिथि टोनी खरवार ने कहा कि युवा देश के भविष्य है।
ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को निखर कर सामने आने का मिलता है मौका
युवाओं का खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहां की ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को निखर कर सामने आने का मौका मिलता है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है। कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील किया कि वे खेल को खेल की भावना से खेले। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। वहीं रतीश कुमार ने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे।
फाइनल नाथुपुर ने जीता ‚ मैन आफ द सीरीज बने अमन
आठ ओवर के मैच में बल्लेबाजी करते हुए नाथुपुर की टीम ने 66 रन बनाए जवाब में बड़गावां की टीम मात्र 48 रन ही बना पाई। जिसमें नाथुपुर की टीम ने 19 रन से मैच को जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। मैन आफ द सीरीज अमन को मिला। वहीं अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को मेडल व शिल्ड व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।