
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय चकिया का छात्र रहा जिले में टापर । उसने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सुमित कुमार सिंह ने 147 अंक पाकर जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया वही बता दें कि इसके साथ ही विद्यालय से कुल एक दर्जन छात्रों ने छात्रवृत्ति परीक्षा पास की हैं ।
टापर सहित सफल छात्रों को माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर किया गया उत्साहवर्धन
सुचित कुमार सिंह वार्ड नंबर एक इंदिरा नगर का निवासी है पढ़ने में यह विद्यालय के मेधावी छात्रों में से एक रहा। सुचित कुमार ने बताया कि उसके माता पिता व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के अथक प्रयास का नतीजा रहा जिसकी बदौलत आज उसने अपने स्कूल का नाम रोशन किया। वहीं विद्यालय परिवार में सभी छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल तथा विद्यालय के शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
दर्जन भर से अधिक छात्रों की सफलता से विद्यालय में खुशी का माहौल
एक दर्जन छात्रों द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति निकालने व विद्यालय के छात्र द्वारा जिले में टाप करने से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आज हमारे विद्यालयों में अध्यापकों ने वह कर दिखाया है जिसकी उनसे हमेशा उम्मीद की जाती रही है। अध्यापकों के साथ ही साथ आज हमें अपने छात्रों पर भी गर्व है। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना राय‚ राजेंद्र‚ राजेश कुमार‚ मनीश चौधरी‚ रेखा रानी संकुल प्रभारी सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।