भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब है। इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था। जैसे पांडे ने चौका जड़ा लगे हर तरफ पटाखे फूटने। पूरे देशवासियों में दिवाली का जश्न।

 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में सफल रहा है. इसके साथ ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफल टीम बन गई है. वहीं यह रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का बीते एक साल में दूसरा खिताब जीता है.

न्यूजीलैंड से मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की. हालांकि, इसके बाद भारत को तीन झटके लगे. लेकिन फिर अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने आकर चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की. रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए जीत के रन बनाए.

इससे पहले दुबई में आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन तक ही पहुंच पाई. विपक्षी टीम की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज डेरेल मिचेल रहे. जिन्होंने 101 गेंदों में 63 रन बनाए. मिचेल के अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली. विल यंग और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को आक्रमक शुरुआत दिलाई थी, लेकिन जैसे ही दोनों आउट हुए, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी दबाव में आ गई. भारतीय स्पिनरों ने 11 से 41 ओवरों के बीच कसी हुई गेंदबाजी की. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके. 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के, नाथन स्मिथ

INd vs NZ Match Live : भारत को छठा झटका

भारत को 48वें ओवर में 241 के स्कोर पर छठा झटका लगा। काइल जेमीसन ने हार्दिक पांड्या का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। वह 18 रन बना सके। भारत को अब 15 गेंद में 11 रन की जरूरत है। फिलहाल रवींद्र जडेजा और केएल राहुल क्रीज पर।

IND vs NZ Match Live : भारत को पांचवां झटका

भारत को 203 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। माइकल ब्रेसवेल ने अक्षर पटेल को विलियम ओरुर्के के हाथों कैच कराया। वह 40 गेंद में 29 रन बना सके। फिलहाल केएल राहुल और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं। भारत को अब 48 गेंद में 49 रन की जरूरत।

IND vs NZ Match Live : भारत को चौथा झटका

भारत को 39वें ओवर में 183 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। श्रेयस अय्यर अर्धशतक से चूक गए। वह 62 गेंद में दो चौका और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस और अक्षर के बीच 61 रन की साझेदारी हुई। फिलहाल अक्षर और केएल राहुल क्रीज पर हैं।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow
Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow