गांव के ही शिक्षक महेंद्र देव के मोबाइल पर थानाध्यक्ष गवाना ने फोन कर के घटना की जानकारी दिया।
इस बारे में पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ से हुई बातचीत में तीनों शवों को घर भेजवाने में पुलिस का सहयोग मिलने का भरोसा दिया गया है।
शव का पंचनामा भरे जाने के लिए करीब एक दर्जन की संख्या में गांव वासी गये है।

नौगढ़, चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जयमोहनी (भूर्तिया) गांव निवासी रोहित पनिका 30 वर्ष पुत्र शिवप्रसाद पनिका उसकी पत्नी ललिता 28 वर्ष व पुत्री उजाला 03 वर्ष की नोएडा -अलीगढ मुख्य मार्ग पर बुधवार को हुए हादसे में मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।

मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी व पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत


वहीं एकलौता पुत्र राजवीर 03 वर्ष को मामूली चोटें आई हैं।
जयमोहनी भूर्तियां गांव निवासी रोहित पनिका
हरियाणा के सोनीपत में प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता था।
होली का त्योहार मनाने के लिए पत्नी व बच्चों को बाईक से लेकर के घर आ रहा था।
नोएडा अलीगढ़ मुख्य मार्ग पर टे्लर के धक्के से मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी व पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

एकलौता पुत्र राजबीर 03 वर्ष बचा बाल-बाल

वहीं उसका एकलौता पुत्र राजबीर 03 वर्ष को मामूली चोटें आई हैं।
लगभग एक दशक पूर्व रोहित पनिका का अपने गांव की ही रहने वाली ललिता से प्रेम हो जाने से
खेलकूद में काफी प्रतिभावान रहे रोहित का फोर्स की नौकरी पाने के लिए सी आई यस यफ की नौकरी का ज्वाइन लेटर भी मिल गया था।

Love के चक्कर में CISF न ज्वाइन कर करता था प्राइवेट नौकरी

जिसे ज्वाइन करने से इंकार करके ललिता से प्रेम विवाह करके हरियाणा के सोनीपत में जाकर कलर पेंटिंग आपरेटर का प्राइवेट नौकरी करने लगा।
त्यौहारों के अवसर पर पत्नी व बच्चों सहित घर आकर अपने परिवार व ससुराल में आकर हंसी खुशी से कुछ दिनों तक रहकर वापस चला जाता था। मृतक माता ईन्द्रावती को फोन पर परिवार सहित घर आने की खबर दिया।

मृतक ने फोन पर परिवार सहित घर आने की खबर दिया था

मां गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का काम करने वाली मृतक की माता ईन्द्रावती देबी को बीते वर्ष लकवा लग जाने से बिस्तर पर ही पड़ी रहती है।
जिनकी देखभाल करने वाला भी मृतक का पिता ही है।
वहीं उसके छोटे भाई मोनू की लगभग दो वर्ष पूर्व पीलिया बीमारी से पीड़ित होने से ईलाज के दौरान मौत हो गई थी।
मंगलवार को रात्रि में रोहित ने अपनी माता ईन्द्रावती को फोन पर परिवार सहित घर आने की खबर दिया था। ‌

पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को दी सूचना

बुधवार को सुबह बाईक पर पत्नी पुत्री व पुत्र को बैठाकर के हरियाणा के सोनीपत से रोहित अपने घर आ रहा था।
रास्ते में नोएडा मार्ग पर जनपद अलीगढ़ के थाना गवाना क्षेत्र में सामने से आ रही टै्लर ने रौंद दिया।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस से सभी को चिकित्सालय भेजवाया।
जहां पर चिकित्सकों ने रोहित 30 वर्ष ललिता देवी 28 वर्ष उजाला 07 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। घायल राजबीर का ईलाज अस्पताल में चल रहा है।
थाना गवाना जनपद अलीगढ़ पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दिया।
जिसकी जानकारी होने पर गांववासियों ईष्ट मित्रों रिश्तेदारों की काफी भीड़ मृतक के घर पर जूट गई।
परिजनों ने तत्काल निजी साधन से जनपद अलीगढ़ के लिए निकल पड़े।
काफी मृदुभाषी मिलनसार स्वभाव के रोहित उसकी पत्नी ललिता पुत्री उजाला का एक साथ मौत होने की सूचना पर उसके घर पर मातम छा गया।
वहीं उसकी माता ईन्द्रावती देबी बेसुध होकर टकटकी लगा कर मौजूद लोगों को निहार रही है।