
त्रिनाथ पांडेय
चकिया, चंदौली।होली के त्यौहार को देखते हुए और उसी में रमजान का भी महीना चल रहा है इन दोनों धर्म के दोनों त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ जी के आदेशानुसार चकिया कोतवाल अतुल प्रजापति उनके साथ एडिशनल एसपी और सीओ चकिया पूरे फोर्स के साथ चकिया नगर का भ्रमण किये। लोगों से अपील किया कि अवांछित तरीके के व्यक्तियों को चिन्हित कर पुलिस को सूचित करें। उनका नाम गोपनीय रखा जायेगा। कहां कि इस दोनों धर्म के त्यौहार के बीच में जो भी व्यवधान डालेगा उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

डीजीपी ने दिया आदेश नहीं होगी नई परम्परा की शुरुआत
वहीं होली के मद्देनजर डीजीपी ने आदेश दिया है कि
होली में प्रमुख बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी जिले में होली पर कोई नई परम्परा शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। होलिका दहन के स्थानों का पुलिस अधिकारी भ्रमण कर लें। संवेदनशील होलिका दहन के स्थानों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद पहुंच कर हालात को देखें। यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को सभी पुलिस कप्तानों व पुलिस कमिश्नरों को ऐसे कई निर्देश दिए। डीजीपी ने मुख्य रूप से सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर नजर रखने को कहा है। अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने का आदेश भी डीजीपी ने अधिकारियों को दिया है।