पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल के यहां शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डीडीयू नगर ‚चंदौली। नगर के गल्लामंडी स्थित नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल के यहां शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस मौके पर पहुंचे चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह को भी लोगों ने अबीर गुलाल लगाया। इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद चंदौली वीरेंद्र सिंह ने कहा कि भारत देश गंगा जमुनी तहजीब का देश है। यहां कि संस्कृति सबसे उत्तम है।

सभी नागरिकों को सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का पर्व मनाने के लिए दी बधाई

उन्होंने कहा कि जैसे एक गुलदस्ते में कई फूल होते हैं वैसे ही इस देश में इस देश में विभिन्न जाति, धर्म और समुदाय के लोग इस गुलदस्ते के फूल है। उन्होंने देश और उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों को सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का पर्व मनाने के लिए बधाई दी। उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी लोगों ने धैर्यता और भाईचारे के साथ त्योहार मनाया।

सड़क चौड़ीकरण के लिए होती है लड़ाई लेकिन पहली बार ऐसा है कि लड़ाई सड़क के पतलीकरण के लिए हो रही है

सांसद वीरेंद्र ने अनुज चौधरी के विषय पर सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समझना चाहिए कि समाजवादी पार्टी में नब्बे प्रतिशत कार्यकर्ता पहलवान है तो फिर कार्यकर्ता ये भाषा बोलता है तो लोग क्यों तिममिला जाते है।
दिशा की बैठक में विधायक से हुए तूतू-मैंमैं के सवाल पर कहा कि लड़ाई मैने सड़क चौड़ीकरण के लिए सुनी है। हमेशा लड़ाई सड़क चौड़ीकरण के लिए होती है लेकिन पहली बार ऐसा है कि लड़ाई सड़क के पतलीकरण के लिए लड़ाई शुरू हुई। उन्होंने कहा कि रोज आते-जाते है। जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों की बहुत दिनों से मांग है कि सड़क चौड़ीकरण हो और जाम समाप्त हो। कहा कि विधायक इसे किस नजरिये से देखते हैं वे वही जानते हैं। अध्यक्ष के नाते मैंने दोनो की बात सुनीं लेकिन आश्चर्य है कि सड़क पतलीकरण करके कौन सा विकास का कार्य होगा यह समझा से परे है। इस दौरान नगर के सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।

jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
Iqra model school
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
WhatsApp Image 2025-03-04 at 14.19.24
previous arrow
next arrow