सूखे की मार होने से खेती किसानी मे भी काम नहीं मिलने से मजदूर भूखमरी के करीब


खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़,चन्दौली।
मनरेगा मजदूरों का जांब कार्ड निरस्त करके काम नहीं दिए जाने से क्षुब्ध ग्राम पंचायतों लौवारी कला के श्रमिकों ने शुक्रवार को विकास खण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव को पत्रक दिया।
मजदूरों ने बताया कि हम मजदूरों ने मनरेगा योजना के तहत गांव मे नाली चकरोड समतलीकरण सफाई ईत्यादि का कार्य किया है।जिसका पूर्व में श्रमांश भी मिला है।अब यह कहकर के काम ही नहीं दिया जा रहा है कि जांब कार्ड ही निरस्त हो गया है।जबकि जांब कार्ड को आधार कार्ड से फीड भी करा दिया गया है।

[smartslider3 slider=”2″]

सूखे की मार होने से खेती किसानी मे भी काम नहीं मिला।जिससे हमलोग भूखमरी के करीब पहुंच गये हैं।
प्रदर्शन करने वालों में दुर्गा राजकुमार मंजू आशीष शिवपूजन रामचंद्र आशा रामबचन ईत्यादि शामिल रहे।