बौरी गाँव में जन चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या अधिकारियों को दिए 1 सप्ताह के भीतर पात्र लोगों को लाभान्वित कराने के निर्देश
जल जीवन मिशन कार्यक्रम हर घर जल योजना के अंतर्गत कुंडलिया पेयजल योजना की स्वीकृत लागत 2.53 करोड़ का बटन दबाकर किया शुभारंभ
खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चन्दौली। जनपद में दो दिवसीय दौरे पर आए मा0 मंत्री जल शक्ति विभाग (सिचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मंत्री वाराणसी मंडल श्री स्वतंत्र देव सिंह का पहला दिन का दौरा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्रा0 विद्यालय नियामताबाद के बच्चों से रूबरू होकर जानी दक्षता, वितरण किए पढ़ने हेतु किट मा0 मंत्री
मंत्री जी द्वारा मलिन बस्ती अम्बेडकर नगर, नगर पंचायत चंदौली में नगर के लोगों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की हालचाल पूछा। साथ ही स्वस्थ रहने के लिए जरूरी जानकारी दी । कहा अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल प्रतिदिन जरूर भेजें, उनसे अच्छा व्यवहार करें, बच्चे कल के भविष्य है। सभी बच्चों को शिक्षा देना सरकार की प्राथमिकता में है। प्रदेश सरकार निशुल्क यूनिफॉर्म, पुस्तक, मिड डे मील, स्कूल में हाईटेक पठन-पाठन हेतु प्रोजेक्टर सहित अन्य तमाम कार्यों को सरकार द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार हर गरीब को छत देने का दृढ़ संकल्प किया है। इस दिशा में निरंतर तेजी से कार्य किया जा रहा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि 2024 तक हर गरीब परिवार को छत दिया जाएगा। कहा कि ठेला, खोमचा, रेहड़ी- पटरी पर दुकान लगाने वाले लोगों को सरकार द्वारा 10 हजार रू0 देकर व्यवसाय शुरू करने के लिए योजना शुरू किया है, बेहद कारगर साबित हो रहा है। लोगों को धीरे-धीरे आसान किस्तों में जमा कर फिर अधिक पैसा उठाकर अपने रोजगार में वृद्धि पा सकते हैं अब किसी साहूकार से ब्याज पर पैसा लेने की आवश्यकता नहीं है सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। उन्होंने उपस्थित लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ सहित अन्य जनहित कार्यों में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा हुए किये जा रहे परिवर्तन को अवगत कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी के आवास का फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही परिवार से मिलकर सरकार द्वारा प्राप्त हो रही निशुल्क राशन, उज्जवला योजना के बारे में पूछा। साथ ही परिवार के साथ भोजन भी ग्रहण किए।
मा0 मंत्री जी द्वारा नियामताबाद ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कुंडलिया में कुंडलिया पेयजल योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनकर तैयार हर घर जल नल योजना का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इस योजना की स्वीकृत लागत 2.53 करोड़ है। इसके बाद उन्होंने उपस्थित ग्रामीणवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन को जीने के लिए स्वच्छ पेयजल जरूरी है। केंद्र सरकार की यह योजना सबसे बड़ी योजना है इसमें सभी ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी स्थापित कर हर घर जल पहुंचाने का प्रयास तेजी से किया जा रहा है। मा0 मंत्री जी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र नियामताबाद में गर्भवती महिलाओं का गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम किया गया। प्राथमिक विद्यालय विद्यालय का निरीक्षण किया साथ ही मौजूद बच्चों से रूबरू होकर उनकी दक्षता परखी। बच्चों को खाद्य सामग्री एवं पढ़ने हेतु किट का वितरण किया इससे पहले बच्चों द्वारा प्रार्थना सुनाकर स्वागत किया। उन्होंने अमृत सरोवर नियामताबाद का निरीक्षण किया।साथ ही पौधरोपण भी किया गया।
नियामताबाद अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण कर किया पौधरोपण
मा0 मंत्री जी द्वारा नियामताबाद ब्लॉक के बौरी ग्राम में जन चौपाल लगाया गया। जिसमें मा0 मंत्री जी द्वारा आवास, शौचालय, निःशुल्क खाद्यान्य, सड़क, शिक्षा, वृद्धा, दिव्यांग एवं निराश्रित पेंशन योजना के बारे में उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ की। उत्पन्न छोटी-छोटी समस्याओं को संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि 1 सप्ताह के भीतर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए लाभान्वित कराया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। टीवी के मरीज को दवाओं की किट एवं पौस्टिक आहार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शासन द्वारा निर्धारित ड्रेस (साड़ी) का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी श्री अजीतेंद्र नारायण, विधायक सैयदराजा श्री सुशील सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभिमन्यु सिंह, नगर पंचायत चंदौली के चेयरमैन रविंद्र नाथ, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वाई के राय, उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर श्री अविनाश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, संबंधित खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।