शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

KHABARI NATIONAL NEWS NETWORK
चंदौली। सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीडीडीयू नगर के विधायक रमेश जायसवाल रहे।
शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में राज्य शिक्षक पुरस्कार 2021 हेतु चयनित उत्तर प्रदेश के 10 उत्कृष्ट अध्यापकों को प्रमाण पत्र, माँ सरस्वती की प्रतिमा, अंग वस्त्र तथा 25 हजार रू0 का चेक प्रदान किया गया । आयोजित कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। जिलाधिकारी व विधायक द्वारा जनपद के 56 उत्कृष्ट अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उक्त के अतिरिक्त 9 प्रधानाध्यापकों को भी एस.सी.ई.आर.टी से प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिन्होंने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में अपने विद्यालय से 5 या 5 से अधिक बच्चों को उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।

राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नन्द कुमार शर्मा का किया गया सम्मान

पुरष्कृत करते जिलाधिकारी व विधायक रमेश जायसवाल


इस मौके पर राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कम्पोजिट विद्यालय हृदयपुर के शिक्षक नन्द कुमार शर्मा को जिलाधिकारी संजीव सिंह व विधायक रमेश जायसवाल ने सम्मानित किया। विद्यालयों के कायाकल्प और शिक्षा व्यवस्था में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।


जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि आज का दिन पवित्र और आदरणीय है । आज हम जो कुछ है वह गुरु की वजह से ही है। किसी भी व्यक्ति के लिए सर्वप्रथम गुरु मां होती है। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण एवं कायाकल्प संबंधी बहुत अच्छा कार्य हुआ है ,इस प्रकार के कार्य सभी विद्यालयों में किए जाएं। कहा कि शिक्षकों द्वारा जनपद में छात्रों के नामांकन में बहुत सराहनीय कार्य किया जाए गया है, इस प्रकार के कार्य अन्य क्षेत्रों में भी जारी रखी जाए। कहा कि पंजीकृत सभी विद्यार्थी नियमित रूप से विद्यालय आएं तथा वे प्रॉपर ड्रेस में आए यह सुनिश्चित किया जाय। विद्यालय में शिक्षक समय से पहुंचे, शिक्षण कार्य की गुणवत्ता बेहतर हो । जिलाधिकारी ने शिक्षा की क्वालिटी बेहतर करने के लिए शिक्षकों को बधाई दिया। इस मौके पर मा0 विधायक श्री रमेश जायसवाल ने शिक्षक दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं, उनका दर्जा सर्वोच्च है। उन्होंने कहा कि सभी के द्वारा पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कार्य को संपादित कर अपने स्कूल, कॉलेज व समाज को आगे ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया जाए।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, मुख्य कोषाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त लेखाधिकारी, सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।