खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ नहीं रहने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई व्यवस्था प्रतिदिन सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा बारिस के मौसम के मद्देनजर संचारी रोग नियंत्रण हेतु लोगों को जागरूक करें साथ ही दवाओं का वितरण भी सुनिश्चित किया जाय। भारी मात्रा में ओआरएस पैकेट को डंफ किये जाने पर जिलाधिकारी ने हिदायत देते हुए कहा कि मरीजों में वितरण सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने प्रसव कक्ष, दवाओं कक्ष, वैक्सीन कक्ष, टायलेट बाथरूम, परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था देखा गया।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सकलडीहा, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने देखा प्रसव कक्ष, दवाओं कक्ष, वैक्सीन कक्ष, टायलेट बाथरूम, परिसर की साफ-सफाई