खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़,चन्दौली।
थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को बरहवा पुल(सरहसताल)के समीप से PIK UP वाहन पर लदे 5 राशि गोवंश (4 जिंदा व 1 मृत)के साथ पशु तस्कर को गिरफ्तारवाहन पर लदे 5 राशि गोवंश (4 जिंदा व 1 मृत)के साथ 1 पशु तस्कर को गिरफ्तार करके गो वध निवारण व पशु क्रुरता अधिनियम तथा धारा 429 भा.द.वि.के तहत कार्यवाही किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि शनिवार को सुबह थाना क्षेत्र के बरहवा पुल (सरहसताल) के समीप वाहन व संदिग्धों की जांच पड़ताल पुलिस कर रही थी।

चालक वाहन छोड़कर जंगल के रास्ते भागे


उसी समय सोनभद्र की ओर से आ रही बिना नंबर की पिक अप वाहन को रूकने का इसारा किए जाने पर चालक वाहन छोड़कर जंगल के रास्ते भाग गया।
वहीं वाहन मे बैठा हुआ1 ब्यक्ति को पुलिस ने पकड़ कर वाहन की तलाशी मे उसमें लदे हुए 5 पशुओं को बरामद कर थाने लाए जाने पर पकड़े गए ब्यक्ति से की गई पूछताछ में अपना नाम व पता बिकाऊ यादव पुत्र भगवान यादव निवासी झरिया थाना कैमूर बिहार बतलाया।

गिरफ्तार पशु तस्कर ने बताया कि सोनभद्र जिले से पशुओं को वाहन पर लादकर के बिहार राज्य स्थित पशु वधशाला ले जाया जा रहा था

गिरफ्तार पशु तस्कर ने बताया कि सोनभद्र जिले से पशुओं को वाहन पर लादकर के बिहार राज्य स्थित पशु वधशाला ले जायाजा रहा था। वाहन को सीज कर पशु तस्कर के विरुद्ध गो वध निवारण व पशु क्रुरता अधिनियम तथा धारा 429 भा.द.वि. के तहत विधिक कार्यवाही किया गया है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय उपनिरीक्षक अनंत कुमार भार्गव कां. सूरज कुमार कां. प्रमोद कुमार यादव शामिल रहे।