नौगढ।थाना क्षेत्र के बरहवा मोड़(सरहसताल गांव) के समीप नौगढ मद्धुपुर मार्ग पर 2 मोटरसाइकिलों की आमने सामने हुयी टक्कर में 1 महिला सहित 3 लोग घायल हो गये।
जिसकी जानकारी मिलते ही यू पी डायल 112 नंबर वाहन से पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ पहुंचाया।
जहां पर प्राथमिक उपचार करके 2 लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया।
इस बारे में बताया जाता है कि ग्राम नूनवट थाना नौगढ के रहनुमा मुनेश कुमार पुत्र रामधारी 28 वर्ष बिट्टन देबी पत्नी सरजू 60 वर्ष व सरजू पुत्र बैरागी 65 वर्ष 1 बाईक पर सवार होकर के तिवारीपुर से अपने घर जा रहे थे।
वहीं मनोज कुमार पुत्र जयसिंह 28 वर्ष निवासी ग्राम आमडीह थाना कोतवाली रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र जो कि नौगढ से मद्धुपुर की ओर जा रहा था।रास्ते में बरहवा पुल के समीप दोनों बाईको मे हुयी आमने सामने टक्कर में 3 लोग घायल हो गये।
बृद्ध सरजू को कही भी चोटें नहीं आई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज के दौरान बिट्टन देबी व मुनेश कुमार की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया।
मनोज कुमार को मामूली चोटें होने से उसका ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।