खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चन्दौली। उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता द्रारा बुद्धवार को अ-अस्थायी फौजदारी लिपिक के पद से लेखपाल शिवम सिंह को हटाकर लिपिक फहीम अहमद को अतिरिक्त प्रभार दिए जाने के बाद बार एसोसिएशन का धरना 12 वें दिन समाप्त हो गया।
अध्यक्ष बार एसोसिएशन रामचंद्र यादव ने बताया कि उपजिलाधिकारी न्यायालय मे फौजदारी लिपिक का अ-अस्थायी कार्य लेखपाल शिवम सिंह से कराया जा रहा था। जिससे गांव का कार्य काफी प्रभावित हो रहा था।साथ ही वादकारियों को परेशान किया जाता रहा।
उक्त फौजदारी लिपिक को पद से हटाए जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता ने बताया कि अ-अस्थायी रूप से लेखपाल शिवम सिंह को दिए गए फौजदारी लिपिक के पद से हटाकर कार्यालय उपजिलाधिकारी मे नियुक्त लिपिक फहीम अहमद को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
बार एसोसिएशन ने वार्ता कर के विरोध प्रदर्शन को बुद्धवार से समाप्त कर दिया है।