chief minister mass marriage
नवम्बर से लेकर मार्च होगा सामूहिक विवाह‚तिथियां घोषित
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। CM MASS MARRIAGE : जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र मौर्या ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह पखवारा का भव्य आयोजन कार्यक्रम मनाये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। कहा कि इच्छुक जोड़ों का पंजीकरण एवं उनका सत्यापन का कार्य ब्लाक स्तर पर अविलम्ब सुनिश्चित करवाया जा रहा है। जिससे उक्त तिथियों में मेगा-इवेन्ट के रूप में पात्र जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जा सके।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मा0 मंत्री जी (स्वतंत्र प्रभार), समाज कल्याण विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में निदेशक, समाज कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में सामूहिक विवाह पखवारा मनाये जाने तथा कार्यक्रम का आयोजन मेगा-इवेन्ट के रूप में कराया जाना है।
कार्यक्रम का आयोजन व्यापक पैमाने पर कराने हेतु माह नवम्बर व दिसम्बर वर्ष-2023 के माह-जनवरी, फरवरी एवं मार्च में शुभ मुहूर्त की तिथि निम्नवत है। 👇
माह व तिथियॉ
नवम्बर – 25, 26, 28 एवं 29
दिसम्बर – 1, 2, 3, 4, 7, 8, 9, एवं 14
जनवरी, 2023 – 15, 18, 20, 22, 24, 25, 26, 27, 28, एवं 30
फरवरी, 2023 – 4, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 एवं 28
मार्च, 2023 – 1, 6, 8, 9, 13 को मनाया जायेगा सामूहिक विवाह पखवारा ।