जिलाधिकारी ईशा दुहन -जनपद को सैममुक्त बनाने की दिशा में ब्यापक स्तर पर हर बच्चा व उनके गार्जियन से करे बार्ता
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। राष्ट्रीय पोषण मिशन उत्तर प्रदेश पोषण अधियान के अन्तर्गत कन्वार्जेस समिति की बैठक जिला अधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षा में सम्पन्न हुई।बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की।चर्चा के दौरान अनेक कमियां पाई गई जिसमे सी0डी0पी0ओ0 धानापुर एवम नौगढ़ से आधार फीडिंग,वजन फीडिंग,एव गृह भ्रमण की फीडिंग सही तरीके से न किए जाने के कारण जिला अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया साथ ही डी0पी0ओ0को अगली बैठक में पूरी जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए ।
100 दिनों के अन्दर सैम बच्चें हो बिल्कुल स्वस्थ
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की सभी संचालित आगनवाड़ी केंद्रों पर बेहतर साफ सफाई , बिजली,पानी का उचित प्रबंध हो साथ ही जनपद में अगले 100 दिनों में जितने भी सैम बच्चे है ओ बिल्कुल स्वस्थ हो जाए जनपद में एक भी बच्चा सैम न रहने पाए । जिला अधिकारी ने डी0पी0ओ0 से सभी चिन्हित सैम बच्चो की सूची मांगी । जिला अधिकारी ने कहा कि जनपद को सैम मुक्त करने के लिए हर बच्चो से और उनके अभिभावकों से बात करेंगे और उनसे मिलेंगे ।जिला अधिकारी ने बैठक के दौरान खराब प्रगति के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुवे अगली बैठक तक अच्छा प्रदर्शन के निर्देश डी0पीव0ओ0को दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी एवम जिला पंचायती राज अधिकार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।