खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
बलुआ ‚चंदौली। जिले में एक बड़ा हादसा हुआ जिससे पूरे गांव व क्षेत्र मे शोक ब्याप्त है। चंदौली मे बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर गांव में कुछ मजदूर काम कर रहे थे जिससे पास मे खडी पक्की दीवार मजदूरों पर भरभरा कर गिर पड़ी।जिससे चार मजदूर मलबे में दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तीन शवों को बाहर निकाला वही अन्य मजदूर की तलाश जारी है । पुलिस को जानकारी होते ही जिलाधिकारी ईशा दुहन व एसपी सहित जिले के उच्चाधिकारी मौके पर अपने दलबल के साथ पहुंच गये है।
हादसे के बाद काफी मशक्कत कर ग्रामीणों और पुलिस ने मलबे में दबे तीन शवों को बाहर निकाला
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभुपुर गांव में संदीप यादव के यहां नींव खुदाई का काम हो रहा था जिसमें मजदूर नींव से मलबा व ईंट निकाल रहे थे तभी अचानक पड़ोसी चंद्रभान द्विवेदी की पक्की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। जिससे मजदूरों को भागने का समय न मिलने के कारण चार मजदूर दीवार के मलबे में दब गए। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और पुलिस ने मलबे में दबे तीन शवों को बाहर निकाला। जानकारी होते ही एसडीएम, तहसीलदार और चंदौली एसपी मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी ली। वहीं मजदूर मे बताया गया कि प्रदीप, संदीप, मटरू और राजेश पड़ोसी गांव अमिलाई के रहने वाले है जो ठेकेदारों के माध्यम से काम कर रहे थे बताए जा रहा है कि प्रदीप अविवाहित था जबकि अन्य सभी की शादी हो चुकी थी। प्रदीप और संदीप सगे भाई है।इस हृदय विदारक घटना से परिवार सहित पुरे गांव के लोगों मे चीखने चिल्लाने की आवाज गूंज रही है। बारिश के कारण बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।