खगरी पाेस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया चन्दौली। जनपद के चकिया विधान सभा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खराब सडकों,बदहाल सरकारी स्कूलों व अस्पतालों के विरोध में निकाली विशाल पदयात्रा, किया प्रदर्शन जनपद चंदौली के चकिया विधानसभा के सैदुपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व स्व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता व आम आदमी पार्टी चंदौली के जिला अध्यक्ष माननीय श्री संतोष कुमार ‘एडवोकेट’ के नेतृत्व में चकिया विधानसभा की खराब सड़कों ,बदहाल सरकारी स्कूलों व अस्पतालों के खिलाफ विशाल पदयात्रा निकाली गई।
“बढ़िया स्कूल बनाएगी, आम आदमी पार्टी”, “बेहतर स्वास्थ्य दिलाएगी , आम आदमी पार्टी ” , “बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएगी,आम आदमी पार्टी”, “बिजली मुफ्त दिलाएगी, आम आदमी पार्टी”
पदयात्रा में आम आदमी पार्टी चंदौली के पदाधिकारी व कार्यकर्ता *”बढ़िया स्कूल बनाएगी, आम आदमी पार्टी”, “बेहतर स्वास्थ्य दिलाएगी , आम आदमी पार्टी ” , “बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएगी,आम आदमी पार्टी”, “बिजली मुफ्त दिलाएगी, आम आदमी पार्टी”आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ‘एडवोकेट’ ने कहा योगी सरकार के मंत्री व भाजपा के नेता प्रदेश को लूटने में व्यस्त हैं। उत्तर प्रदेश के स्कूलों की हालत बेहद दयनीय है। अस्पतालों में कोई सुविधा नहीं है, कोई डॉक्टर नहीं है,न तो दवाइयां हैं। सड़कों की हालत बेहद खराब है। चकिया विधानसभा में एक भी ऐसा प्राइमरी स्कूल नहीं है जिसमें लोग अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला सकें। और न हीं यहां कोई ऐसा अस्पताल है जहां लोग अपना बढिया इलाज करा पाए।
नगर पंचायत चकिया की चेयरमैन व वार्ड सभासद सदस्यों की सीट आम आदमी पार्टी भारी मतों से जा रही जीतने
चकिया विधानसभा के सड़कों की हालत बेहद खराब है। संतोष कुमार पाठक ने कहा कि योगी सरकार की नियत में खोट है। योगी सरकार भ्रष्टाचारी सरकार हो चुकी है। जिसे जनता जान चुकी है। अब जनता भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली है। जनता में आम आदमी पार्टी के पक्ष में मन बना लिया है। नगर पंचायत चकिया की चेयरमैन व वार्ड सभासद सदस्यों की सीट आम आदमी पार्टी भारी मतों से जीतने जा रही हैं।
चकिया विधानसभा में आम आदमी पार्टी की पदयात्रा बनी चर्चा का विषय
पूरे चकिया विधानसभा में आम आदमी पार्टी की यह पदयात्रा चर्चा का विषय बनी रही। इस पदयात्रा व जयन्ती समारोह कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक “एडवोकेट”, पूर्व scst प्रदेश सचिव डॉ दयाराम , जिला महासचिव प्रवीण चौबे,जिला उपाध्यक्ष व चकिया विधानसभा प्रभारी ओम प्रकाश भारती,जिला मीडिया प्रभारी वीरेंद्र यादव ‘एडवोकेट’ , जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष युधिष्ठिर पांडेय,जिला उपाध्यक्ष व सैयदराजा विधानसभा प्रभारी श्री ज्ञान पांडेय,जिला सचिव राजकुमार खरवार,जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण तिवारी ‘एडवोकेट’,पूर्व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान ,लाल बाबू ,अवधेश राजाराम मौर्या,चंद्रजीत पाल,अवनीश कुमार,बबलू सिंह,नागेन्द्र कुमार ,लियाकत ,खैरुलवारा अहमद अंसारी,सुरेंद्र पाल,विनोद कुमार गुप्ता ,रामाशीष प्रजापति,मोहम्मद खालिक,भोला प्रसाद,अमित , रफीक अंसारी,रामदुलार जैसवाल,अंकित प्रजापति,संजय कुमार ,वैभव कुमार पांडेय ,अब्दुल सगीर ,राम कुमार प्रजापति ,लाल बरत पाल ,राम विलास पाल ,अब्दुल मति अंसारी ,प्रमोद कुमार ,दिलीप पाल ,सतेन्द्र खरवार ,लकड़ ,पप्पू शर्मा ,सुरेन्द्र पाल जफीरुलवारा, आशीष कुमार ,राजन सिंह,आंनद सिंह ,सुरेश उपाध्याय ,आदि लोग उपस्थित रहे। आज का सफल आयोजन जिला सचिव राजकुमार खरवार जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। Khabari Post.com