एनएच -24 पर स्थित भुईयां देवी मंदिर में भक्तों का लगा ताता
खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
बक्शी का तालाब ,लखनऊ।सीतापुर लखनऊ नेशनल हाईवे संख्या- 24 पर स्थित गांव के प्रख्यात भुईयां देवी मंदिर में अष्टमी के दिन बृहद स्तर पर लखनऊ जिले सहित एवं अन्य दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए । मंदिर का कार्य देख रहे शिव लाल यादव एवं संरक्षक शिव बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि नवरात्रि के समय से लेकर हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं और यहां पर आए दिन बच्चियों की दिखाइए गोद भराई एवं मुंडन संस्कार होते रहते हैं।
यहां पर किसी भी प्रकार का कोई चंदा आदि नहीं लिया जाता। यह हमारे नंदना गांव का ग्राम देवी मंदिर है इसकी स्थापना के बारे मे बताया गया कि लगभग 1000 वर्ष पुराना है यहां पर छोटा सा मंदिर था जिसको भुईयां देवी मंदिर नंदना के नाम से जाना जाता था। यहां पर पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। आज अष्टमी के दिन 1000 से अधिक कन्याओं ने यहां विभिन्न श्रद्धालुओं द्वारा भोज कराया गया। नंदना गांव के निवासी प्रदीप कुमार सिंह “डिम्पल” ने बताया कि यहां पर किसी भी प्रकार का कोई चंदा नहीं लिया जाता यह गांव का मंदिर है यहां पर निशुल्क व्यवस्था चल रही है। मंदिर का कार्य देख रहे शिवलाल यादव ने बताया कि यहां पर सैकड़ों वर- वधू की दिखाई एवं गोद भराई का कार्य होता है। बख्शी का तालाब के निवासी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बहुत पुराना मंदिर होने के कारण सरकार को इसे पर्यटक स्थल बना देना चाहिए इसके लिए सरकार से मांग की जाएगी।