खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

पी डी डी यू नगर ‚चंदौली। क्या पता था कि उसे आज के बाद कभी काम करने की नौबत ही नही आयेगी। और तीन –तीन कामगार अपने काम पर जा रहे थे कि अलीनगर हाईवे पर शुक्रवार को अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद आनन-फानन में आसपास के लोग युवकों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल ले आए जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया और एक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम की कार्रवाई शुरू कर दी ।

मृतक रोहनिया से पी डी डी यू नगर राजगिरी का कार्य करने जा रहे थे


प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के सपेतहा हाथी बाजार के सतीश (22) साल तथा वाराणसी के रोहनिया निवासी राज केशरी (25 वर्ष) वाराणसी के सपेतहा के रोहित (26 साल) राजगिरी का कार्य करते है। वे इसी कार्य के लिए वाराणसी से मुगलसराय जा रहे थे। जैसे ही अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंधीताली पहुंचे तो एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने राजेश केसरी तथा रोहित को मृत घोषित कर दिया तथा सतीश को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दे दी। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजन आनन फानन में हास्पीटलत पहुूचे उनका विलखना देख लोग द्रवित हो उठे।