आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा संबंधी समस्त तैयारियां रहे पूर्ण, अन्यथा संबंधित अधिकारी होंगे जिम्मेदार -जिलाधिकारी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा (PET)परीक्षा दिनांक 15 व 16 अक्टूबर, 2022 को आयोजित किया जायेगा। परीक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को परीक्षा सकुशल, सुचितापूर्ण तथा पारदर्शितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश जिलाधिकारी ईशा दुहन ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान दिए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा शान्तिपूर्ण, सुचितापूर्ण तथा पारदर्शितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये कडे़ निर्देश दिये।

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से संबंधित कर्मिको के अतिरिक्त बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। दिनांक 15 व 16 अक्टूबर 2022 को परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा साथ ही फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी।
उन्होने कहा कि परीक्षा की महत्वता को दृष्टिगत रखते हुए सभी केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा से पूर्व कक्ष निरीक्षकों की काउन्सलिंग कर लें।

सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का कर लें निरीक्षण – जिलाधिकारी

DM ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों से प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों के अनुसार प्रवेश देना सुनिश्चित करने को कहा। कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति करते समय कर्तव्य परायण एवं सत्यनिष्ठ कक्ष निरीक्षकों को ही तैनात किया जाये। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक की होगी। उन्होने निर्देश दिया कि परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को प्रवेश हेतु एक गेट से ही दिया जाये तथा प्रवेश के समय की वीडियोग्राफी अवश्य कर ले।

इसके अलावा प्रश्न पत्रों के बन्डल को खोलने तथा बन्द करने की वीडियो रिकार्डिग कराकर सीडी दो प्रतियों में सुरक्षित रख लें। उन्होनें सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्र पर कोई भी परीक्षार्थी, कक्ष निरीक्षक तथा कर्मचारीगण मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर प्रवेश नही करेगें। सभी पर्यवेक्षक अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर ससमय पहुचकर बैठने की व्यवस्था, स्वच्छता तथा सुरक्षा, प्रकाश आदि की व्यवस्था की पूर्ण जानकारी कर लें तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक से सम्पर्क कर व्यवस्था सुदृढ़ कर लें।

पर्यवेक्षक परीक्षा प्रारम्भ होने से 02 घण्टे पूर्व केन्द्र पर अपनी उपस्थिति करेंगे दर्ज

सभी पर्यवेक्षक परीक्षा प्रारम्भ होने से 02 घण्टे पूर्व केन्द्र पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य करेगें। उन्होने कहा कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करते समय मोबाइल, कैलकुलेटर या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस, किताबें, नोट बुक अपने साथ नही ले जायेगा। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रखा जाये।

डमी परीक्षा देते पकडा गया तो होगी दर्ज FIR

उन्होंने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी किसी दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहा है तो उसके विरूद्ध एफआईआर सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक करायेगें। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी के बैग, मोबाइल तथा अन्य वस्तुओं को रखने की आवश्यक व्यवस्था केन्द्र व्यवस्थापक समय से कर लें, जिससे परीक्षार्थियों को बाद में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। परीक्षा कक्ष में बुकलेट भेजने से पूर्व उनका क्रम संख्या अवश्य नोट कर लें।

प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10:00 बजे 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 3:00 बजे से 05:00 बजे तक

आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10:00 बजे 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 3:00 बजे से 05:00 बजे तक आयोजित होगी।
अपर जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा ने प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पी0ई0टी0 2022 के लिये शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के संबंध में सभी सेक्टर मजिस्टेªट, स्टेटिक मजिस्टेªट, केन्द्र व्यवस्थापकों को पूर्ण जानकारी दी। केन्द्र व्यवस्थापक प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दीवाल घड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ परीक्षा केंद्र पर मूलभूत आवश्यकताओं यथा फर्नीचर, पेयजल, शौचालय, विद्युत, जनरेटर आदि की व्यवस्था परीक्षा से पूर्व सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा, वॉइस रिकॉर्डर की जांच स्वयं कर ले यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल संबंधित ऐजेंसी से उसे ठीक करा लें।

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन प्रत्येक दशा में करें सुनिश्चित

कक्षों की साफ-सफाई, फर्नीचर की सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था करा लें, परीक्षार्थियों हेतु क्लाक रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिससे कि परीक्षा समाप्ति के पश्चात परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कोविड हेल्प डेस्क एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दी गई। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय।

12 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 21120 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे सम्मिलित


जिला विद्यालय निरीक्षक ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पी0ई0टी0 2022 की परीक्षा जनपद में दिनांक 15.10.2022 व 16.10.2022 को दो पालियों में सम्पन्न होगी। 12 परीक्षा केन्द्रो पर कुल 21120 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगें। प्रथम पाली प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 3ः00 बजे से 5ः00 बजे तक सम्पन्न होगी। उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी को अपना एक फोटो युक्त पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र की मूल प्रति तथा एक छाया प्रति एवं नवीनतम पासपोर्ट साईज की दो फोटो जिसके पीछे अभ्यर्थी का नाम व रोल नं0 लिखा हो लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है। फोटो युक्त पहचान पत्र न होने की दशा में अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही दिया जायेगा।

परीक्षा केन्द्रों पर भारी संख्या में पुलिस तैनात


अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। यातायात किसी भी प्रकार से बाधित न हो जिसके लिये बाजारों के प्रमुख चौराहों पर भी पुलिस बल को तैनात किया गया है। परीक्षा के दौरान पुलिस बल भ्रमणशील रहेगा। जिससे कि किसी भी प्रकार कोई अप्रिय घटना घटित न हो। कानून व्यवस्था को बाधित करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल लायी जायेगी।
बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, समस्त स्टैटिक/सैक्टर मजिस्ट्रेट, आयोग द्वारा नामित कार्यदायी संस्था, समस्त परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।