खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚ चंदौली। भाजपा यूपी के नगर निकाय चुनाव को लेकर बहुत गंभीर है। नगर निकाय की भी सभी सीटें जीतने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। उसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में चकिया के निवासी भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप मौर्य को नगर निकाय चुनाव मुगलसराय का संयोजक बनाया गया। जहां इसकी सूचना मिलते ही पूरे जनपद के कार्यकर्ताओं ने चकिया स्थित उनके आवास पर जाकर मिष्ठान खिलाकर बधाई दिया व माला पहनाकर स्वागत करने के साथ्श ही साथ शिर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया ।

बता दें भाजपा ने 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटें जीतने लक्ष्य तय किया है। उससे पहले होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर भी पार्टी उतनी ही गंभीर है। इन चुनावों के परिणामों से भी माहौल बनाया जा सकता है, इसे देखते हुए नगर निकाय की भी सभी सीटें जीतने की रणनीति पर पार्टी काम कर रही है।

[smartslider3 slider=”2″]

स्वागत करने वालों में चकिया मंडल महामंत्री कैलाश जायसवाल, संदीप गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता गौरव श्रीवास्तव ,सुनील जायसवाल, शुभम मोदनवाल, रवि गुप्ता, अरविंद मोदनवाल, दीपक चौहान, उमेश चौहान, राजू वर्मा, सरदार जीत सिंह,सभासद राजेश चौहान,ओमप्रकाश शर्मा मण्डल अध्यक्ष पि. मो. शहाबगंज,नियमताबाद से संदीप मौर्य, मुगलसराय से जितेंद्र गुप्ता, व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।