खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। जन योजना अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन के निर्देशानुसार मुख्य विकास (CDO) अधिकारी श्री अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
विकास योजना तथा जिला पंचायत विकास योजना की ठोस रणनीति बनाने पर की गई चर्चा
ग्राम पंचायतों की वर्ष 2023-24 की सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना/वार्षिक कार्य योजना के साथ साथ क्षेत्र पंचायत विकास योजना तथा जिला पंचायत विकास योजना की ठोस रणनीति बनाने पर चर्चा की गई। इसे 31 जनवरी 2023 के मध्य ग्राम पंचायतों की प्रारंभिक बैठकों में आवश्यकताओं का आकलन करते हुए द्वितीय बैठक में फाइनल कार्य योजना तैयार कराते हुए 1 फरवरी से 31 मार्च 2023 के मध्य पंचायती राज विभाग के ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाना है।
कृषि, बाल विकास, बेसिक शिक्षा, वन विभाग, पशुपालन ग्राम विकास आदि प्रमुख एवं सभी लाइन डिपार्टमेंट्स की ब्लॉक स्तरीय, ग्राम स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहकर जीपीडीपी तैयार करने हेतु निर्देशानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में निर्देशानुसार ग्राम स्तर/विकास खंड स्तर पर समय से बैठकें करा ली जाय।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता बंधी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारीगण, ब्लाक प्रमुख चंदौली व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण/समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें।