खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेट वर्क

चकिया‚ चंदौली। कोतवाली पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित फरार चल रहे आरोपित फरमान को सिकंदरपुर गांव के तिराहे के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

फरमान 376, 366, 342, 354, 504 IPC का वांछित आरोपी

बताते चलें कि बेलावर गांव निवासी फरमान पुत्र इबरार धारा 376, 366, 342, 354, 504 का वांछित आरोपी है। इसके ऊपर एक युवती को बहका फुसलाकर भगाने का आरोप है। इस मामले में चकिया कोतवाली में इसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से फरमान लगातार फरार चल रहा था।

[smartslider3 slider=”2″]

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने दबोचा

इसी बीच चकिया कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि फरमान सिकंदरपुर तिराहे के पास कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा है जिस पर कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित फरमान को धर दबोचा। कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि बेलावर गांव निवासी फरमान को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम कोतवाल मुकेश कुमार, उप निरीक्षक अभिषेक शुक्ला, हेड कांस्टेबल फूलचंद सरोज, धर्मेंद्र यादव रहे।