खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डी डी यू नगर ,चंदौली।
सबको जल्दी पडी है कोई भी कुछ देर तक भी वेट करना नही चाहता। जिसका खामियाजा ब्यक्ति को अपनी जान गवाकर भी देना पडता है। सोमवार को HIGH SPEED कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार रिटायर्ड रेलकर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

[smartslider3 slider=”2″]


प्राप्त समाचार के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के आलू मिल नईबस्ती के पास शहर के नई बस्ती निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी 65 वर्षीय गोपाल प्रसाद यादव अपने बैंककर्मी पुत्र 30 वर्षीय संजय यादव के साथ बाइक से पीडीडीयू नगर जा रहे थे। आलू मिल के समीप पीडीडीयू नगर चकिया मार्ग पर एक HIGH SPEED कार से बाइक टकरा गई। इससे पिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही पुत्र संजय यादव को गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। पुलिस कार को कब्जे में ले लिया है। चैकी प्रभारी प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही घायल संजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।