उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता के दिशानिर्देशन में सुरक्षा बल के जवान छठ घाटों पर रहे मुस्तैद

नौगढ थाना क्षेत्र के 11 व चकरघट्टा थाना क्षेत्र के 18 सरोवर तालाब व पोखरों पर सकुशल संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व डाला छठ

पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय नौका पर सवार होकर के करते रहे कड़ी निगरानी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ‚चंदैाली।लोक आस्था का महापर्व डाला छठ के अवसर पर रविवार को अस्तलाचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर के सूख समृद्धि की कामना की गई।

नौगढ थाना क्षेत्र में 11 व चकरघट्टा थाना क्षेत्र अन्तर्गत 18 छठ घाटों पर व्रतियों ने दिया अस्तांचलगामी सूर्य को अर्घ

तहसील क्षेत्र के कुल 29 नौगढ थाना क्षेत्र में 11 व चकरघट्टा थाना क्षेत्र अन्तर्गत 18 छठ घाटों पर व्रतियों ने तालाब सरोवर पोखरों के पानी मे खड़ा रहकर के अस्तलाचलगामी भगवान सूर्य की उपासना करके सुख समृद्धि की कामना की।
छठ घाटों की साफ सफाई व प्रकाश की समुचित ब्यवस्था की गई थी।

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पी ए सी व महिला पुलिस का चक्रमण जारी रहा।

मन्नत के अनुरूप कई छठ ब्रती महिलाएं अपने अपने घर से भूमि पर लेट लेट कर छठ घाट पर पहुंची।जिनका पैर छूक कर सगे संबंधी आशिर्वाद ले रहे थे।
छठ घाट दुर्गा मंदिर पोखरा कस्बा बाजार नौगढ पर उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता के दिशा निर्देशन मे पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय के साथ पुलिस व पी ए सी के जवान व महिला पुलिस का चक्रमण जारी रहा।


वहीं पोखरा मे संचालित नाव पर सवार होकर सुरक्षाधिकारी निगरानी में लगे रहे।
लोक आस्था के महापर्व मे पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार व पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने भी मौजूद रहकर के भगवान सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।

प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज भी सदल बल करते रहे चक्रमण

[smartslider3 slider=”2″]

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के छठ घाटों पर प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज भी सदल बल चक्रमण करते रहे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय रिठिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक लालबहादुर मौर्य के नेतृत्व में बालिकाओं ने पोखरा कसीढियों पर चक्रमण करके छोटे छोटे बच्चों को पानी से दूर ही रखने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करती रही।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान नीलम ओहरी भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य साधोशरण जायसवाल पूर्व ग्राम प्रधान प्रभुनारायण जायसवाल ब्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज केशरी पंकज मद्धेशिया रामजी केशरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।