खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ । मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे हैं। यह कार्रवाई लखनऊ, कानपुर, आजमगढ़ और सहारनपुर में एक साथ की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई प्रतिबंधित पीएफआई से जुड़े लोगों की गतिविधियों को देखते हुए की जा रही है। कुछ स्थानों पर एनआईए के साथ यूपी एटीएस को भी साथ में लेकर छापे मारे गए हैं।इससे पहले भी एनआईए ने देश भर में पीएफआई के 100 से अधिक स्थानों पर छापे मारकर बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में लिया था। इसमें यूपी से 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया था जिनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कर छोड़ दिया गया।

बताया जा रहा है कि नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी ने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु,कर्नाटक और दिल्ली के साथ ही केरल में भी तीन जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है।

[smartslider3 slider=”4″]
[smartslider3 slider=”2″]