खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को अवगत कराना है कि जनपद में वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे कुल 86702 लाभार्थियों के सापेक्ष 48273 लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण Aadhaar Seeding कराया गया । शेष 38438 लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है ।
आधार प्रमाणीकरण नहीं कराये जाने पर रूकेगी पेंशन
आधार प्रमाणीकरण से शेष लाभार्थियों को पुनः सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 31.07.2022 तक अपने आधार कार्ड का प्रमाणीकरण किसी भी नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र नजदीकी उप डाक घर पर जाकर पोस्टल बैक सर्विस के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें । आधार प्रमाणीकरण न कराये जाने वाले लाभार्थियों की पेंशन का भुगतान नही किया जायेगा।