खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। प्रमुख सचिव समाज कल्याण उ0प्र0/ जनपद के नोडल अधिकारी डा0 हरिओम की अध्यक्षता में प्रभारी मंत्री द्वारा माह अगस्त में की गई समीक्षा बैठक के कार्यवृत्ति/ निर्देशों के अनुपालन की स्थिति, कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में सेवायोजन अधिकारी एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर उनको स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।

P M आवास योजना शहरी के निर्धारित लक्ष्य को तेजी से गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराना करें सुनिश्चित

बैठक के दौरान पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत प्रथम किस्त एवं द्वितीय का लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों को ऋण वितरण की स्थिति संतोषजनक नहीं रहने पर निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित किया जाए।

https://youtu.be/rogTBhtq3UA

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आवास निर्माण कार्य को तेजी से गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग व देखभाल करते हुए उनको कुपोषण से बाहर लाने की कार्यवाही किया जाय। इसके लिये अधिकारीगण ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण कर रिकॉर्ड आदि का भी पड़ताल करें।

आयुष्मान कार्ड की स्थिति को बताया असंतोषजनक

आवश्यकतानुसार एनआरसी में भर्ती कराकर बच्चों के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल हेतु चिकित्सकों के साथ जनपद स्तरीय अधिकारीगण गोद लेकर देखभाल सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने की स्थिति अत्यंत असंतोषजनक है।

उन्होंने विशेष प्रयास कराते हुए तेज गति से गोल्डन कार्ड बनवाये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। कहा कि इस कार्य मे लापरवाही कत्तई नहीं की जाए।

ग्राम पंचायत स्तर पर इसकी आशा एवं और संबंधित प्रशासनिक विभाग के अन्य संबंधित कर्मचारियों का सहयोग लेकर तीव्रता के साथ शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवाने में प्रगति लाएं।

शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को पेंशन योजना से लाभान्वित कराने के निर्देश

वृद्धावस्था, निराश्रित विधवा एवं दिव्यांगजन के शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को पेंशन योजना से लाभान्वित कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष छात्रों हेतु जूता-मोजा का पैसा सभी अभिभावकों के खातों में समय से प्रेषित कराएं।

लक्ष्य के सापेक्ष महिला स्वयं सहायता समूह के गठन कर उनको स्वावलंबी बनाने हेतु विशेष गतिविधियां सुनिश्चित किया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस भोगवारा का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक समय-सीमा अंतर्गत कराने के निर्देश संबंधित कार्यदाई एजेंसी को दिए।

जल निगम से संबंधित योजनाओं की समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना से समस्त ग्रामों को आच्छादित करने हेतु तेजी से कार्य कराते हुए मार्च 2023 तक पूर्ण कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम को दिए।

गोवंश आश्रय स्थलों पर चारा-पानी, शेड आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखे

उन्होंने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों पर चारा-पानी, शेड आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखे जाने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिए। कहा कि सभी निराश्रित पशुओं को आश्रय स्थलों मे संरक्षित किया जाय। जनपद में रोजगार मेला के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं ताकि अधिक से अधिक नौजवान को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके साथ ही हुनरमंदो को बैंकों से रोजगार हेतु लोन/ऋण सहूलियतपूर्वक उपलब्ध कराने कि कार्यवाही किया जाय ।

निर्देशित किया कि सभी आवास गुणवत्तापूर्ण ढंग से तैयार हो

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए परियोजना निदेशक (पीडी डीआरडीए) को निर्देशित किया कि सभी आवास गुणवत्तापूर्ण ढंग से तैयार हो इसका औचक निरीक्षण कर जांच भी किया जाय। उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष आवासों का निर्माण अविलंब कराने के निर्देश दिए।

नीति आयोग के सभी इंडिकेटर्स पर बेहतर कार्य किये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को किया निर्देशित

उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत निर्धारित मानकों के सापेक्ष समस्त परिषदीय विद्यालयों को संतृप्त करा लिया जाए। नीति आयोग के सभी इंडिकेटर्स पर बेहतर कार्य किये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया ।

कहा जनपद को शीर्ष पर लाने की कार्रवाई संबंधित अधिकारीगण करें। जिन क्षेत्रों में प्रगति कमजोर है उस पर विशेष फोकस करते हुए प्रगति लाने की आवश्यकता पर बल दिया।

अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि रोजगार सृजन हेतु आवेदन पत्रों को बैंकर्स द्वारा जांचोपरांत ऋण सहूलियतपूर्वक उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई जाय।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow

ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने कहा कि प्रमुख सचिव समाज कल्याण उ0प्र0 एवं जनपद के नोडल अधिकारी द्वारा बैठक में जिन-जिन विभागों को निर्देशित किया गया है, सम्बंधित अधिकारी गण दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करेंगे। बैठक समाप्ति के तत्पश्चात प्रमुख सचिव एवं जिलाधिकारी द्वारा पराली प्रबंधन हेतु जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अजितेंद्र नारायण, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 श्री उमेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ,अग्रणी जिला प्रबंधक सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।