खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चंदौली। जैसे ही पता चला कि पुलिया छतिग्रस्त हैं। और आये दिन उस पर दुर्घटनाएं होती रहती है। उपजिलाधिकारी चकिया ज्वाला प्रसाद ने तुरन्त एक्शन लेते हुए षुक्रवार की सायं पहुॅच गये ग्राउंड फ्लोर पर और पंचवनियां गाॅंव से 50 गावों में जाने वाले रास्ते को बन्द करवा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार हो चुका है सर्वे लेकिन नतीजा रहा हर बार का सिफर।

जाने क्यों कराया 50 गाँव में जाने वाले रास्ते को बन्द

ग्रामीणों ने कई बार पुलिया के जर्जर होने की सूचना दी थी। और क्षेत्रीय विधायक से भी इस बारे में बतलाया था आखिरकार उपजिलाधिकारी चकिया ज्वाला प्रसाद ने इस बात को सज्ञान में लिया और शुक्रवार की सायंकाल लगभग पाँच बजे पहुॅच गये पंचवनिया गाॅव और उसे देखते ही अनहोनी की आशंका उन्हे भी घर कर गई और आनन फानन में उसे भारी वाहनों के लिए बन्द करने का निर्णय ले लिया।

बोल्डर रखवाकर करवा दिया बन्द

उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों के सहयोग से तुरन्त पुल पर आने जाने वाले मार्ग पर बोल्डर रखवा दिया। जब खबरी ने उपजिलाधिकारी से जानना चाहा कि आप ने बन्द तो टेम्परोरी तरीके से करवा दिया लेकिन जो भारी वाहन वाले है उसे रात -बिरात खोल सकते है ।

लगाई गई बेल्दार की ड्यूटी ‚ रास्ते को खोला तो होगी कार्यवाही

जिलाधिकारी ने बताया कि बन्द कराये जाने के बाद उस पर बेल्दार की ड्यूटी लगा दी गई है। अगर कोई भी ब्यक्ति उसे जबरन खोलना चाहा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। सिचाई विभाग द्वारा उसे भारी वाहनों के यातायात को रोके जाने के लिए कह दिया गया है। उसका निर्माण भी जल्द हो जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि आने जाने के लिए बगल से जो मार्ग है वह खुला रहेगा।

[smartslider3 slider=”4″]
[smartslider3 slider=”2″]