खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। महिलाओं के विरुद्ध हिंसा से जुड़े पहलुओं के संबंध में जागरूक किये जाने हेतु दिनांक 25 नवंबर 2022 से 23 दिसंबर 2022 तक चलने वाले राष्ट्रीय जेंडर अभियान के संबंध में जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार इस अभियान के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु व्यापक प्रचार प्रसार के कार्यक्रम चलाये जाने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।
सभी विभाग बेहतर कार्य योजना बनाकर तत्काल करें प्रस्तुत – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जेंडर अभियान के दृष्टिगत सभी विभाग बेहतर कार्य योजना बनाकर तत्काल प्रस्तुत करें। कहा कि अभियान के दौरान रैली, गोष्ठी, सभाओं का आयोजन कर सम्बंधित सरकारी विभाग एवं स्वैच्छिक संस्थाएं महिला सशक्तिकरण हेतु व्यापक कार्यक्रम संचालित कराएं।
स्कूलों में भी विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हो सुनिश्चित
जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों में भी विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित हो। पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त थानों में महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कराएं और ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें।
ब्लॉक व ग्राम स्तर तक कराया जाए जागरूकता कार्यक्रम
इस अभियान के अंतर्गत ब्लॉक व ग्राम स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम कराया जाए एवं व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए। इस अभियान के दौरान समूह की महिलाओं को कानूनी अधिकारों, महिला सशक्तिकरण के विषय में कार्यशाला आयोजित कराएं जिससे समूह की महिला सशक्तिकरण के बारे में भी अन्य महिलाओं को भी जागरूक कर सकें ।
पंपलेट आदि प्रचार प्रसार सामग्री छपवाकर करवाया जाए वितरित
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान पंपलेट आदि प्रचार प्रसार सामग्री छपवाकर वितरित करवाया जाए। ग्राम स्तर से लेकर नगरीय क्षेत्रों तक व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाय।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, पीडी डीआरडीए,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।