खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

आजमगढ़। देर रात युवक प्रेम प्रसंग में गोली मारने का मामला सामने आया है। गोली लगते ही घायल युवक को आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। देर रात तक आरोपियों के बारे मे जानकारी जुटाने में लगी हुई है। बता दे कि घटना जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र की है जहा बताया जाता है कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग सामने आ रहा है।

बदमाशों की हुई पहचान ‚पुलिस खोजबनी में जुटी

गोली लगने से राही यादव (26) की हालत गंभीर बनी है। उन्होंने बदमाशों को पहचान लिया है। गोली मारने में कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के दो युवक शामिल हैं। तहबरपुर के थाना प्रभारी रमेश कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग का है। घायल राही यादव का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी प्रेम-प्रसंग के चलते आरोपियों ने हमला किया है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

[smartslider3 slider=”2″]
[smartslider3 slider=”4″]