मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कुल 53 जोड़ों का शादी सामूहिक विवाह विकास खंड सदर में संपन्न

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चन्दौली। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सदर ब्लाक परिसर में मंत्री भारी उद्योग भारत सरकार डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, जिलाधिकारी ईशा दुहन, विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सामूहिक शादी समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान पूरे विधि विधान व धूमधाम से कुल 53 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिसमें 51 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज व 2 मुस्लिम जोड़ों का काजी ने निकाह करवाया।

मा0 मंत्री जी, जिलाधिकारी, मा0 विधायक एवं अन्य गणमान्य लोगों द्वारा नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद


इस अवसर पर मा0 मंत्री जी, जिलाधिकारी, मा0 विधायक एवं अन्य गणमान्य लोगों द्वारा नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर नव विवाहित जोड़ों को शादी का प्रमाण पत्र सौंपते हुए उनके दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है । जो गरीब व्यक्ति बेटियों की शादी के लिए चिंतित व परेशान रहते थे सरकार ने उनकी चिंता करते हुए उनके विवाह कराने की जिम्मेदारी ली।सरकार के द्वारा प्रति विवाहित जोड़ों पर कुल 51000 हजार रुपये का खर्च किया जा रहा है।

[smartslider3 slider=”2″]


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख सदर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

[smartslider3 slider=”4″]