वनकर्मी के साथ 2 दिनो पूर्व हुयी थी बदसलूकी व मारपीट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली। काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के मझगाईं वन रेंज अन्तर्गत केसार गांव के समीप आरक्षित वन भूमि में हुए अवैध अतिक्रमण को रोकने के लिए पहुंचे वनकर्मी संदीप बर्मा को मार पीट कर घायल कर दिए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के 36 घंटे बाद ही पुलिस ने वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया है।
प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि पीड़ित वनकर्मी की तहरीर पर मु.अ.सं.49/22 धारा 147 148 149 186 332 353 व 504 भा.द.वि.व 26 भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर के वांछितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी।
शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रामदुलारे पुत्र छेदी रींकू पुत्र गयासुद्दीन संजय पुत्र बाबूलाल व शिवमूर्ति पत्नी रामसेवक निवासी ग्राम केसार को गिरफ्तार कर के अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे निरीक्षक श्री कांत पाण्डेय कां.चंदन कुमार कां.नन्द कुमार म.कां.नेहा कुमारी शामिल रहे।