6000 नगद एवं कैमरा संबंधित सामान भी ले गए चोर

शिकारगंज से अम्बुज मोदनवाल

शिकारगंज‚चंदौली। क्षेत्र रामपुर चौकी के अंतर्गत हेतिमपुर नेवाजगंज में शराब की दुकान से बुधवार को रात में पिछे से दीवार तोड़कर 96 पेटी देसी शराब एवं ₹6000 नगद व कैमरा संबंधित समान पर चोरों ने किया हाथ साफ।

हेतिमपुर नेवाजगंज के देसी शराब की दुकान पर सेल्समैन लक्ष्मण जायसवाल ने 10:00 बजे रात्रि दुकान बंद करके अपने रूम पर सोने चला गया था।
सुबह जब सेल्समैन को पता चला कि दुकान से चोरी हुई है तब उसने तत्काल रामपुर चौकी पर सूचना दिया।
दुकान के मालिक छोटेलाल जायसवाल ने बताया कि देसी शराब की 96 पेटी जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 80 हजार रूपये है और दुकान में रखा ₹6000 नगद व कैमरा संबंधित समान भी गायब हुआ है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लग गई है।

[smartslider3 slider=”2″]
[smartslider3 slider=”4″]