रामयश चौबे की रिर्पोट

रक्तदान है जीवनदान समाज की भलाई समावेशन में है: मानव रक्त फॉउंडेशन

dalimes
srvs-001
srvs
Screenshot_3
Screenshot_2
rising public
dwivedi02
raising
silver-wells-finql
WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
add-dwivedi
Screenshot_2
previous arrow
next arrow

शिविर में बीस लोगों की काउन्सलिंग हुई जिसमें से 18 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अस्सी घाट पे मौजूद लोगों को जागरूक किया गया। ‘काशी रक्तवीर अवार्ड’ वितरण समारोह में बिखरी सतरंगी छठा। नाव(बजड़े) पे समाज के हर तबके का प्रतिनिधि रहा मौजूद-रखी अपनी बातें।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। मानव रक्त फॉउंडेशन की रक्तदान जनजागरूकता मुहिम के अंतर्गत रक्तदान शिविर व जागरूकता कार्यक्रम सहित नाव पे ‘काशी रक्तवीर अवार्ड’ वितरण का कार्यक्रम अस्सी घाट पे सम्पन्न हुआ। जिसमें विनय सिंह ,प्रदीप इसरानी ,कुलदीप कनौजिया‚ कैलाश जायसवाल, फादर जॉन पौल, डॉक्टर फ़ैसल, पंकज कुमार पटेल, इशरत उस्मानी इन रक्तवीरो को “काशी रक्तवीर अवार्ड” से अलंकृत किया गया।

एक घण्टे के अंदर 18 यूनिट रक्तदान

सर सुंदरलाल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की टीम में आशुतोष सिंह जी के सुपरविजन में एक घण्टे के अंदर 18 यूनिट रक्तदान कराया।कार्यक्रम की शुरुआत सायं 4:30 बजे से आरम्भ हुआ। प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवाओं की भरमार रही। कुल 11 रक्तवीरों के प्रथम बार यह पुनीत कार्य किया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व रक्तदान के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

विश्व ज्योति जनसंचार समिति के सहयोग से प्रेरणा कला मंच की टीम ने घाट पे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस दौरान तमाम प्रबुद्ध समाज सेवी पूर्वांचल भर से आकर वहां मौजूद रहे।
आकर्षण का मुख्य बिंदु वह बजड़ा ही था-जिसपे प्रधानमंत्री से विहार कर चुके हैं- जहां माँ गंगा की गोद में उन तमाम रक्तवीरों, रक्तसेवकों, डॉक्टर्स, समाजसेवी व कलाकारों का सम्मान किया गया। नौका विहार भी किया गया।

नाव पे न केवल सभी धर्मों के प्रतिनिधि मौजूद रहे बल्कि ट्रांसजेंडर समुदाय, नाविक समुदाय के भी प्रतिनिधियों की सक्रिय मौजूदगी रही। कार्यक्रम के स्पांसर- गंगोश्री हॉस्पिटल, गुरुधाम लें न 4(डायरेक्टर-डॉ प्रदीप चौरसिया) व जेपी हॉस्पिटल, ककरमत्ता(डायरेक्टर-डॉ अजय गुप्ता)- भी मौके पे मौजूद रहे। हमेशा की तरह मुख्य व विशिष्टि अतिथि के रूप हमारे रक्तवीर व सम्मानित रक्तसेवक ही मौजूद रहे। मेडल, अंगवस्त्र व ग्लूकोज का पैकेट देकर सबके प्रति आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में इन्होने किया शिरकत

वही उत्तर प्रदेश सहकारी आवास समिति के अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री आर.पी. कुशवाहा जी,विशिष्ट अतिथि शानदार व्यक्तित्व के धनी, घनिष्ठ मित्र,राष्ट्रीय मुस्लिम मंच पर्यावरण विभाग पूर्वी के प्रमुख,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी चंदौली भाई सैयद सरफराज पहलवान जी एवं इलेक्शन कमीशन के ब्रांड एंबेसडर,अवॉर्डी मैन, श्री राकेश यादव रोशन जी, हाफिज इश्तियाक ,डॉ अकबर ,फादर विपिन, फादर गुरु, फादर प्रवीण ,मुकेश झंजरवाला,सलमा चौधरी, निहारिका, रामानंद, इमरान बनारसी,गंगाधर उपाध्याय आदि लोग रहे। कहने को तो यह एक रक्तदान शिविर था, किंतु यहां से साम्प्रदायिक सौहार्द; लैंगिक समानता; सामाजिक समरसता व प्रकृति प्रथम का संदेश प्रसारित हुआ।

khabaripost.com
sagun lan
bartan ghar
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
kallu
bhola 2
add
alok
hanuman p
WhatsApp Image 2023-09-12 at 21.22.26_1_11zon
12_11zon
previous arrow
next arrow

You missed