शुक्रवार को विद्यालय कैम्पस में आयोजित ADOLESCENCE AWARENESS PROGRAM के दौरान 200 छात्राओं और 40 दादा दादी को किया गया जागरूक

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया ‚चंदौली। कैम्पस में सिर्फ छात्रों का ही नही बरन उनके दादा –दादी का भी फ्री मेडिकल चेकअप किया जायेगा। जी हाँ हम बात कर रहे है चकिया स्थित सी बी एस ई बोर्ड के विद्यालयों में बहुत जल्द अपना मुकाम बनाने वाले डालिम्स सनबीम चकिया की। जहाँ पर विद्यालय कैम्पस में आयोजित ADOLESCENCE AWARENESS PROGRAM के दौरान डालिम्स सनबीम चकिया के डायरेक्टर डा० विवेक प्रताप सिंह ने कही। उन्होने कहा कि हमारा विद्यालय छात्रों के पढाई के साथ ही साथ उनके स्वासथ्य व खेलकूद पर भी विशेष ध्यान देता है। जिससे छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके।
14 मार्च को वरिष्ठ नागरिकों के लिए जेरियेटिक हेल्थ कैम्प(विशाल वृद्ध स्वास्थ्य मेला) का आयोजन
उन्होने कहा कि डालिम्स सनबीम की पहल अपने आप में अनूठी पहल है।जिससे छात्र –छात्राओं के साथ ही साथ उनके दादा दादी के स्वास्थ्य का भी पूरा –पूरा ध्यान रखा जायेगा। यह आम लोगों के लिए भी यादगार रहेगा। इसके अलावा विद्यालय में स्वास्थ्य सतर्कता को लेकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए जेरियेटिक हेल्थ कैम्प(विशाल वृद्ध स्वास्थ्य मेला) का आयोजन 14-03-2023 (मंगलवार) को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किया गया है।डालिम्स सनबीम चकिया के दादा दादी के अलावा अन्य वरिष्ठ नागरिकों को भी यह सुविधा नि:शुल्क रहेगी। वही बता दे कि इस कैम्प के लिए रजिस्ट्रेशन 6 मार्च से 12 मार्च 2023 तक 9519910260, 6394131200, 9044964230, 8299134074 पर किया जा सकेगा।
हीमोग्लोबिन, शुगर, इ सी जी, लिपिड प्रोफाइल (दिल का जाँच), बोन मैरो डेन्सिटी (हड्डी का जाँच) की होगी जांच
स्वास्थ्य मेला में बृध्द रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक प्रताप सिंह व डा बीरेन्द्र प्रताप सिंह हास्पीटल के एम डी और बरिष्ठतम चिकित्सक डा बीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक एवं जाँच-परामर्श दिया जाएगा. जाँच में हीमोग्लोबिन, शुगर, इ सी जी, लिपिड प्रोफाइल (दिल का जाँच), बोन मैरो डेन्सिटी (हड्डी का जाँच) किया जाएगा।
डालिम्स सनबीम सनबीम चकिया प्रबंधक डॉ .सुधा सिंह ने किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों पर छात्राओं से की परिचर्चा


वही शुक्रवार को डालिम्स सनबीम सनबीम चकिया प्रबंधक डॉ . सुधा सिंह जी के द्वारा लगभग 40 छात्रों की माताओं व विद्यालय की 200 छात्राओं की उपस्थिति में किशोरावस्था में होने वाली विभिन्न समस्याओं तथा उससे निजात पाने के कई सारे विकल्पों पर खुलकर छात्राओं के साथ परिचर्चा की गई‚ और इससे सर्तकता व बचाव के उपाय भी बतलाए गये।उपस्थिति में डॉ सुधा सिंह ने छात्राओं में किशोरावस्था में उत्पन्न होने वाले विभिन्न प्रकार के विकारों पर अपने विस्तृत सुझाव दिए ।इस जागरूकता कार्यक्रम से छात्राओं में होने वाले विभिन्न प्रकार के समस्याओं से निपटारा पाने के लिए छात्रओं को जागरूक भी किया और बताया कि इससे वे भविष्य में उत्पन्न होने वाली इस प्रकार की चुनौती के लिए वह तैयार रहेंगी । साथ ही साथ छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। इस जागरूकता अभियान में विद्यालय की अध्यापिका रिंकी श्रीवास्तव , पिंकी यादव ,शैल मिश्रा , कनक रुपाणी‚ मोनिका सिंह आदि टीचर्स भी सम्मिलित रहे ।