चुनौतियों पर कार्य करने की टीम द्वारा जताई गई प्रतिबद्धता

चंदौली अकांक्षीय जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार द्वारा आउटकम लिंक्ड पेमेंट पर आधारित पर्सनलाइज्ड एडेप्टिव लर्निंग (PAL) प्रोग्राम को शुरू करने वाला देश का प्रथम जनपद

dalimes
srvs-001
srvs
Screenshot_3
Screenshot_2
rising public
dwivedi02
raising
silver-wells-finql
WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
add-dwivedi
Screenshot_2
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित अकांक्षीय जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार द्वारा आउटकम लिंक्ड पेमेंट पर आधारित पर्सनलाइज्ड एडेप्टिव लर्निंग (PAL) प्रोग्राम को शुरू करने वाला देश का प्रथम जनपद है। जिसके अंतर्गत जनपद में 70 विद्यालयों को टैब लैब की स्थापना करने हेतु चयनित किया गया है। अतः सभी चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के लिए जनपद द्वारा चयनित की गई फर्म convegenius edu Pvt Ltd द्वारा 27 मार्च 2023 को जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

चंदौली अभी इस कार्यक्रम में अव्वल स्थान पर – बेसिक शिक्षा अधिकारी

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रुप में वरिष्ठ कोषाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ मंच पर खंड शिक्षा अधिकारी सदर तथा नीति आयोग की जिला कार्यक्रम प्रबंधक विभा कुमारी जी और केंद्रीय कार्यक्रम प्रबंधक कमेटी से मधुनिका जी भी मौजूद थीं।
कार्यक्रम की शुरूआत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संस्था को शुभकामनाएं देते हुए किया। और प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम की महत्ता के विषय में बताया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह भी कहा कि चंदौली अभी इस कार्यक्रम में अव्वल स्थान पर है और इस स्थान को इसी प्रकार हमें बनाए रखना है।

khabaripost.com
sagun lan
bartan ghar
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
kallu
bhola 2
add
alok
hanuman p
WhatsApp Image 2023-09-12 at 21.22.26_1_11zon
12_11zon
previous arrow
next arrow

Convegenius edu Pvt Ltd संस्था द्वारा Personalised adaptive learning के बारे में दी जानकारी

इसके बाद नीति आयोग की प्रतिनिधि विभा कुमारी जी ने कार्यक्रम के विषय में और विस्तार से जानकारी दी और आगे किस प्रकार जिले में बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण बदलाव आएगा इस पर भी नजर डाला। जिसके बाद उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी सदर को सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन के लिए मंच पर आमंत्रित किया।
convegenius edu Pvt Ltd संस्था द्वारा Personalised adaptive learning हमारे छात्रों के सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने में कैसे मदद करेगा , मूल्यांकन के तरीके , डैशबोर्ड के माध्यम से छात्रों के प्रदर्शन को समझना और श्रव्य दृश्य माध्यम की वजह से छात्रों का विद्यालय के प्रति किस प्रकार झुकाव बढ़ता है इस पर सत्र को आगे बढ़ाया।
अंत में सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों का जवाब संस्था के टीम मैनेजर उज्जवल जी के द्वारा दिया गया और चुनौतियों पर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

You missed