प्रभात सिंह चंदेल की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र।
भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के क्षेत्रीय विकास कार्यालय वाराणसी द्वारा सोनभद्र जनपद में एक दिवसीय एमएसएमई विकास पर वैश्विक बाजार पर आधारित सेमिनार का आयोजन 19 जनवरी को सोन पैलेस राबर्ट्सगंज में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमों को वैश्विक बाजार के अनुरूप तैयार करना था।

सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सहायताओं पर विस्तार से की गई चर्चा

कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सहायताओं पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें वैश्विक बाजार ‚सहकारी टेंडरों में एमएसएमई उद्यमियों को उपलब्ध छूट, जेम पर विक्रेता पंजीकरण, डिजाइन डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग, ट्रेडमार्क, इन्नोवेशन इत्यादि प्रमुख विषय रहे।

जिलाधिकारी ने निवेशकों व एमएसएमई उद्यमियों से अवसर का लाभ लेकर जनपद में अधिक से अधिक रोजगार सृजन का किया आह्वान

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि चन्द्र विजय सिंह, जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र ने किया। जिलाधिकारी ने निवेशकों व एमएसएमई उद्यमियों से इस अवसर का लाभ लेकर जनपद में अधिक से अधिक रोजगार सृजन का आह्वान के साथ ही साथ वैश्विक बाजार के साथ जुडने की बात कही।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार जी भी उपस्थित थे |एमएसएमई विकास कार्यालय प्रयागराज से पधारे श्री एल बी एस यादव संयुक्त निदेशक ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए इसके उद्देश्यों व लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

IIT बीएचयू के प्रोफेसर ,IECT भदोही , PSUACLऔर NTPC के लोगो ने दिये अपने – अपने प्रजेंटेशन

कहा कि कैसे भारत सरकार की स्फूर्ति एवं MSEC डी पी क्लस्टर योजनाओं का लाभ लेकर क्षेत्रीय उत्पाद की उत्पादकता वह गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकता है। आई IT BHU के प्रोफेसर ,IECT भदोही , PSUACLऔर NTPC के लोगो ने अपने अपने प्रजेंटेशन को दिया | कार्यक्रम में पधारे विभिन्न विशिष्ट आई आई ए अध्यक्ष मिर्जापुर मोहन अग्रवाल ,व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता , उद्यमी मित्र आनन्द प्रकाश गुप्ता व अन्य अतिथियों , तकनीकी जानकारों ने उद्योग क्षेत्र की विभिन्न बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की ।

REC इन्नोवेशन व इन्वेटिव डेवलपमेंट में हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र के डायरेक्टर जी एस तोमर ने स्टार्टअप्स की जानकारी देते हुए युवाओं को नए नए विचारों के स्टार्टअप्स के साथ आगे आने का आवाहन किया तथा भरोसा दिलाया कि आरईसी इन्नोवेशन व इन्वेटिव डेवलपमेंट में हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है । विदेश व्यापार महानिदेशालय से पधारे अधिकारी ने निर्यात हेतु आवश्यक प्रक्रियाओं पर जानकारी प्रदान की।

स्वागत संबोधन राजेश चौधरी सहायक निदेशक MSME कार्यक्रम का संचालन वी के राणा सहायक निदेशक MSME और धन्यवाद ज्ञापन रितेश बरनवाल ने किया |
इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के जी एम राजधारी प्रसाद गौतम ,संदीप सिंह चंदेल , प्रकाश केशरी , रमेश जायसवाल , अजीत जायसवाल , आनन्द जायसवाल ,हिमांशु शेखर , अभिषेक पुष्कर ,रवि रौनियर , विजय कुमार , महेश मिश्र , संध्या , ममता ,जितेंद्र कुमार सिंह , हर्ष गुप्ता , पवन जायसवाल , राजेश मौर्य ,महावीर , एनआरएलएम के अरुण कुमार जौहरी ,एम जी रवि , एनयूएलएम राजेश उपाध्याय , बृजेश पटेल , निशा , पूजा , संजू कुशवाहा ,मंजू कुशवाहा ,सत्य भामा इत्यादि मौजूद रहे |

khabaripost.com
sagun lan
bartan ghar
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
kallu
bhola 2
add
alok
hanuman p
WhatsApp Image 2023-09-12 at 21.22.26_1_11zon
12_11zon
previous arrow
next arrow