खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर के समीप एक दुकान पर चाय पीने के दौरान बदमाशों ने बदलापुर नगर पंचायत के एक सभासद की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक-दो स्थानों पर दबिश दी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। सभासद हिस्ट्रीशीटर भी था।

मृतक वार्ड का रहा सभासद

वार्ड संख्या 14 के सभासद योगेश यादव (32) निवासी सुल्तानपुर वार्ड संख्या 14 शहर से सटे सरोखनपुर के समीप स्थित एक चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे। रात करीब 10 बजे का समय था। अपने कुछ साथियों से कुछ बात भी कर रहे थे इसी दौरान आए बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। जब तक लोग समझ पाते हैं तब तक आरोपी फरार हो गए।

जिला अस्पताल में हुई मौत

गोली लगने से घायल युवक को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक योगेश यादव सभासद के साथ ही बदलापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके ऊपर करीब 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। एक दिसंबर को जेल से छूटकर बाहर आया था।मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

You missed