चकिया से त्रिनाथ पांडेय की ग्राउंड रिर्पोट

  • अंधेरा कायम रहे इसी मंशा को चरितार्थ कर रहा नगर पंचायत प्रशासन
  • अपनी ढपली अपनी राग अलापने व खुबियां गिनाने में लगा नगर पंचायत चकिया
  • नही दिखाई दे रहा गंदगी का साम्राज्य न तो अंधेरा और न नही सीबर जाम
  • बजबजा रही नालियां चीख –चीख कर ‚कह रही नगर पंचायत की दांस्तान
  • अवैध तरीके से भेजी जा रही नोटिस‚मनमाना घरजाना हुआ नगर पंचायत
dalimes
srvs-001
srvs
Screenshot_3
Screenshot_2
rising public
dwivedi02
raising
silver-wells-finql
WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
add-dwivedi
Screenshot_2
previous arrow
next arrow

नगर पंचायत चकिया की जनता चीख –चीख कर कह रही है आखिरकार क्या कर रही है नगर पंचायतǃ

  • 1– नगर में लगे पूरे स्ट्रीट लाइट जो कही – कही नाम मात्र के जल रहे है सारी की सारी डेड है!जिससे लगता है कि नगर पंचायत चाह रही है कि अंधेरा कायम रहे ǃ
  • 2– सी सी टी वी फुटेज जो किसी भी अनहोनी के लिए लगाये जाते है जिसपर भारी भरकम रकम भी खर्च किया गया है जो डेड है!यही नही नगर पंचायत कार्यालय का भी कैमरा नही चलता है। क्या यही है नगर पंचायत चकियाǃ
  • 3– रमजान के बावजूद गलियां बजबजा रही है। कोई भी सफाई का कार्य नही किया जा रहा है। नगर पंचायत आखिर क्या कर रहा हैǃ
  • 4- घटमापुर वार्ड न0 4 कबीर नगर में 29.97 लाख रूपये का जो कार्य दिखाया गया है जिसमें मात्र चार फीट चारो तरफ पाथ वे ही बनाया गया है। जब कि बोर्ड के अनुसार खेल का मैदान और रोशनी के साथ ही स्टेडियम का निर्माण का बोर्ड लगा हुआ है।क्या यही है नगर पंचायत चकियाǃ
  • 5- चिल्ड्रेन पार्क वार्ड न0 12 में दो शिफ्त में काम करने पर कुल एक बार 9 लाख 15हजार तीन सौ छियालिस व दूसरी बार 13लाख 46 हजार 667 रूपये खर्च होना दर्शाया गया है। जब कि कार्य में भवन निर्माण में केवल दीवारे ही बनी है। बाकी कोई कार्य नही किया गया हे।क्या यह है नगर पंचायत चकियाǃ
  • 6-रानी की बावली के लिए पिछला भी लगभग 50 लाख से अधिक का फंड रिलीज किया गया था जिसमें मात्र वांउड्रीवाल ही कराया गया था। जिसके बाद पुनः अभी हाल में 50 लाख रूपये का फंड रिलीज किया गया है जिसके बाद रानी की बावली का अस्तीत्व ही समाप्त करते हुए उसे मात्र एक छोटा सा पोखरी का रूप दिया जा रहा है। नगर पंचायत के इओ मेहीलाल गौतम जाकर उसे दिशा निर्देश भी दे रहे है जिसे दिखाया भी जा रहा है। क्या यही है नगर पंचायत चकियाǃ
  • 7- वार्ड न0 8 दुर्गा नगर में नगर पंचायत मनमाने तरीके से नोटिस भेज रही है और कह रही है कि उनका मकान गलत तरीके से बना हुआ है। जब कि उनके मकान का दाखिल खारिज नगर पंचायत से ही हुआ है। जिन्होने दो प्रतिशत का खर्च भी नगर पंचायत को जमा किया है। और वे नगर पंचायत का हाउस टैक्स देने के साथ ही साथ सारा कुछ पैसा जमा करते है।साथ ही जिनका मकान डूडा के तहत सरकारी मद से बनाया गया है उन्हे नोटिस देना कहा तक उचित हैǃ पहले क्यों नही जांच किया गया। क्या यही है नगर पंचायत चकियाǃ
  • 8- नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम की मनमानी से वार्डवासियों का आरोप है कि उनसे बराबर पैसो की डिमांड की जाती है जो नही दे पाता उसको दूसरे ही दिन नोटिस तामिल कर दी जाती है।क्या यही है नगर पंचायत चकियाǃ
  • 9-पूर्व में गाॅंधी पार्क में बने गेट को नगर पंचायत के द्वारा रात्रि आठ बजे के बाद बंद कर दिया जाता रहा लेकिन अब बन्द नही किया जाता जिससे वहा पर अनैतिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहा करता हैं । क्या यही है नगर पंचायत चकियाǃ
  • 10-सारे के सारे नगर पंचायत से टैक्स की वसूली शासन के निर्देशानुार बन्द हो गई है। लेकिन चकिया नगर पंचायत में अभी भी एन एच 96 पर दोनों तरफ से आज भी वसूली का क्रम जारी है जिन्हे कोई रसीद भी नही दी जाती। आखिर ऐसा क्यों ǃ जब कि इस बात का सूचना के अधिकार के तहत कुछ लोगो ने जबाव मांगा है लेकिन आज तक कोई भी जानकारी नही उपलब्ध कराई गई ।क्या यही है नगर पंचायत चकियाǃ
  • 11-नगर पंचायत के गाॅधी पार्क तिराहे पर लगे कोविड 90 का बोर्ड जो लगभग छ माह से डेड है। आखिरकार ऐसी लापरवाही क्योǃ क्या यही है नगर पंचायत चकियाǃ
  • 12-नगर पंचायत अपने क्रियाकलापों की सूची जारी की है जिसके अनुसार माॅं काली मंदिर परिसर में लगे बैठने की सीमेन्ट की बनी कुर्सीया मात्र कुछ दिनों में ही नेस्तनाबूत होती जा रही है।आखिरकार किस प्रकार की सामग्री से बनाई गई है ǃ आखिर नगर पंचायत चाहता क्या है ǃ लगता है चकिया का अस्तीत्व ही न रहे। क्या यही है नगर पंचायत चकियाǃ
  • 13- नाम न छापने की शर्त पर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने बताया कि अधिशासी अधिकारी उन्हे अपने नवनिर्मित गृह डीडीयू नगर के अमोघपुर में ले जाकर काम करवाते है । यहा पर तो सफाई हो नही पा रही है । आखिर ऐसा क्यों ǃ क्या यही है नगर पंचायत चकिया।
  • 14-नगर पचायत के वार्ड न० 4 कबीर नगर के बडी नगर में बना पुल की रेलिंग टूट गई है लगता है नगर पंचायत को किसी बडी अनहोनी की दरकार है। आखिर नगर पंचायत चाहता क्या है ǃ
  • 15- नगर पंचायत में अध्यक्ष के दिवंगत होने के बाद जब से नगर पंचायत से अध्यक्ष का कमांड हटा है तब से नगर पंचायत में मनमाना घरजाना हो गया है। आदर्श नगर पंचायत तब से नरक पंचायत की ओर अग्रसर है । क्या यही है नगर पंचायत चकियाǃ
khabaripost.com
sagun lan
bartan ghar
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
kallu
bhola 2
add
alok
hanuman p
WhatsApp Image 2023-09-12 at 21.22.26_1_11zon
12_11zon
previous arrow
next arrow

नगर पंचायत के सारे नागरिकगण नगर पंचायत को फिर से आदर्श नगर पंचायत की श्रेणी में देखने को ब्याकुल है देखना यह है कि क्या नगर पंचायत चकिया जो नरक पंचायत की ओर अग्रसर है क्या कर पाता है। सारे के सारे सवालों के जबाव नगर पंचायत की जनता चाह रही है। अपने अधिशासी अधिकारी व नगर प्रशासक से।