खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
पुष्कर। जिले में 32 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता को अपने जन्मदिन पर पुष्कर के एक रिसोर्ट में ले गया और खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी उसे उसकी अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने 5 साल बाद परेशान होकर पुष्कर थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने 5 साल बाद परेशान होकर पुष्कर थाने में शिकायत कराई दर्ज
पुष्कर थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता ने थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई कि वह अजमेर की रहने वाली है और गरीब परिवार से है। 12वीं की कक्षा में पास करने के बाद आर्थिक स्थिति को देखते हुए शहर के एक गाड़ियों की कंपनी में काम करती थी। कंपनी में उसकी एक युवक से मुलाकात हुई।

युवक ने पहले दिया शादी का झांसा फिर वीडियों वायरल करने की धमकी
वर्ष 2017 में युवक अपनी जन्मदिन की पार्टी के लिए पीड़िता को पुष्कर के एक रिसोर्ट में लेकर गया और खाने पीने के सामान में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि जब वह उठी तो वह निर्वस्त्र थी। इसे लेकर पीड़िता का युवक से झगड़ा हुआ तो उसने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया और साथ ही उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा‚कर रही जांच
पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि करीब 5 सालों तक आरोपी उसे शादी का झांसा और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार संबंध बनाता रहा। इस दौरान उसे पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसके बावजूद भी पीड़िता के साथ संबंध बना रहा है। पीड़िता ने परेशान होकर मामले की शिकायत पुष्कर थाने में दी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।