चुनाव बीतने के साथ दिखने लगी साफ सफाई ‚चेयरमैन खुद ले रहे एक्शन
डी डी यू नगर से आफताब आलम
पीडीडीयू नगर‚ चन्दौली। चुनाव बितते ही नगर में दिखने लगी साफ-सफाई नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 23 कसाब महाल में बरसात के मद्देनजर नाले की सफाई कराया जा रहा है। नवनिर्वाचित चेयरमैन सोनू किन्नर व कसाब महाल से कांग्रेसी सभासद आफताब पप्पू द्वारा नगर के नाले की सफाई कराया गया।

नाले की सफाई को देखकर ऐसा लग रहा है मानो हकीकत में चल रहा सफाई अभियान
नगर की सरकार बनते ही चलने लगा नगर में साफ-सफाई अभियान। पिछले कार्यकाल में तो साफ सफाई और विकास के नाम पर जनता को छलावा ही मिला लेकिन इस बार नाले सफाई को देखकर ऐसा लग रहा है मानो हकीकत में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शुरुआत बरसात में ही खुल जाती थी सफाई अभियान की कलई। हल्की बारिश में चारों तरफ नगर में होने लगता था जलजमाव।
मिनी महानगर में नाले की सफाई रेलवे व नगरपालिका द्वारा होता है संयुक्त रूप से
ज्ञात हो कि नगर में नाले की सफाई रेलवे व नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर द्वारा संयुक्त रूप से कराया जाता है। पीछले कार्यकाल में अपने चहेते को टेन्डर देकर नाला सफाई के नाम पर कोरम पूरा किया जाता रहा जो जनता के साथ छलावा साबित होता रहा। पूर्व में नगर पालिका से भ्रष्टाचार की खबरें सुर्खियों में रही अधिकारी और चेयरमैन पनी जेब गर्म करने में लगे रहते थे। इन लोगों की मिली भगत से जनता को नर्क में जीने के लिए मजबूर कर दिया था। इस बार यही वजह रही कि ठेकेदार द्वारा सफारी गाड़ी गिफ्ट किया जा रहा था नवनिर्वाचित चेयरमैन सोनू किन्नर को जो उन्होंने लेने से इनकार कर दिया जिससे भ्रष्टाचार पर करारा तमाचा लगा है।