dalimes
srvs-001
srvs
Screenshot_3
Screenshot_2
rising public
dwivedi02
raising
silver-wells-finql
WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
add-dwivedi
Screenshot_2
previous arrow
next arrow

जल कल कनेक्शन मे पानी नहीं आ पाने से लोगों को करना पड रहा है हैण्डपम्पो का आयरन युक्त व अन्य जल संसाधनों का गंदा एवं दूषित पानी का सेवन

    खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

    नौगढ‚चंदौली।मोटर जल जाने से पेयजल के लिए आरक्षित भैसौड़ा बांध का पानी की आपुर्ति लगभग 03 महीने से एकदम बाधित है।
    जिससे जल कल कनेक्शन मे पानी नहीं आ पाने से लोगों को हैण्डपम्पो का आयरन युक्त व अन्य जल संसाधनों का गंदा एवं दूषित पानी का सेवन करना पड़ रहा है।

    उपजिलाधिकारी ने किया था आर वो प्लांट का औचक निरीक्षक पकडी थी अनियमितता‚ बेटा कर रहा था बाप की जगह ड्यूटी

    उपजिलाधिकारी ने जल कल कनेक्शन धारकों का विरोध प्रदर्शन की जानकारी पाकर उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने भैसौड़ा पंप हाउस व आर ओ प्लांट का औचक निरीक्षण कर के बाप के स्थान पर बेटे को आपरेटर की ड्यूटी करते हुए पाकर उसे चकरघट्टा थाना को सुपुर्द कर के पेयजल आपूर्ति बाधित होने संबंधी रिपोर्ट जिलाधिकारी चन्दौली के यहां प्रेषित किया था।

    जिलाधिकारी के तत्काल कार्यवाही का आदेश भी हुआ हवा हवाई

    जिसपर जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने तत्काल अधिशासी अभियंता जल निगम को जले हुए मोटर की मरम्मत कराकर निर्बाध रूप से पेयजल के लिए पानी आपुर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था।

    भाजपा मंडल अध्यक्ष को जानकारी लेने पर बनना पडा था अधिशासी अभियंता के कोपभाजन का शिकार दी थी भद्दी – भद्दी गालियां

    फिर भी जले हुए मोटर को बनवाने की कोई भी पहल नहीं होने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरी ने अधिशासी अभियंता जलनिगम से मोबाइल पर वार्ता कर जानकारी चाहा तो मां बहन को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बताया गया कि जलकल उपभोक्ताओं द्रारा जलकर का स-समय भुगतान नहीं किए जाने से जले हुए मोटर को नहीं बनवाया जा सकता।

    दी गई थी तहरीर‚ रिर्पोट दर्ज करने के स्थान पर थानाध्यक्ष का कहना है मामला सज्ञान में

    जिसकी लिखित सूचना थाना नौगढ मे देकर गालीबाज अधिशासी अभियंता जल निगम के विरूद्ध तहरीर दिए जाने के एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई भी पहल नहीं किया।थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।आरोपों की जांच कराई जा रही है।जिसमें दोषी पाए जाने पर अधिशासी अभियंता जलनिगम के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही होगी।

    khabaripost.com
    sagun lan
    bartan ghar
    sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
    kallu
    bhola 2
    add
    alok
    hanuman p
    WhatsApp Image 2023-09-12 at 21.22.26_1_11zon
    12_11zon
    previous arrow
    next arrow