खबरी नेशनल न्यूज़ नेटवर्क फिल्म जगत खबर : भारतीय फिल्म जगत बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान जिनको मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से जाना जाता है आज अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लाप होने का डर सता रहा है क्योंकि सोसल मीडिया Social Media पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड किया जा रहा है ।खबरी नेशनल न्यूज़ नेटवर्क फिल्म जगत खबर : भारतीय फिल्म जगत बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान जिनको मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से जाना जाता है आज अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लाप होने का डर सता रहा है क्योंकि सोसल मीडिया Social Media पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड किया जा रहा है ।

खबरी नेशनल न्यूज़ नेटवर्क फिल्म  जगत खबर : भारतीय फिल्म जगत बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान  जिनको मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से जाना जाता है आज अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लाप होने  का डर सता रहा है क्योंकि सोसल मीडिया Social Media पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड किया जा रहा है ।

आमिर खान Amir Khan ने दर्शकों से की खास अपील :

#BoycottLaalSinghChaddha से घबराए आमिर खान Amir Khan ने दर्शकों से निवेदन किया कि मुझे दुख होता है को कुछ लोग जो ऐसा कह रहे हैं कि मुझे भारत पसंद नहीं है । पर ऐसा नहीं है । ये दुर्भाग्यपूर्ण की कुछ लोग ऐसा महसूस कर रहें हैं प्लीज मेरी फिल्म को बायकॉट मत करिए प्लीज मेरी फिल्म जरूर देखें ।

#BoycottLaalSinghChaddha से घबराए आमिर खान Amir Khan ने दर्शकों से निवेदन किया कि मुझे दुख होता है को कुछ लोग जो ऐसा कह रहे हैं कि मुझे भारत पसंद नहीं है । पर ऐसा नहीं है । ये दुर्भाग्यपूर्ण की कुछ लोग ऐसा महसूस कर रहें हैं प्लीज मेरी फिल्म को बायकॉट मत करिए प्लीज मेरी फिल्म जरूर देखें ।

Amir Khan के किन विवादित बयानों की वजह से #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड हो रहा है

आपको बता दें कि आमिर खान के कई विवादित बयानों को वजह से #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड हो रहा है आपको याद होगा कि एक इंटरव्यू में Amir Khan ने बयान दिया था कि उनकी पत्नी किरण राव को देश में रहने से दर लगने लगा है  इस बयान से नेटीजन काफी नाराज हुवे थे और उन्हें सोसल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया था 

शिवलिंग पर दूध चढ़ाने वाले बयान से हिंदू समाज को लगा था ठेस :

      Amir Khan टी वी शो सत्यमेव जयते में कहा था कि शिवलिंग पर २० रुपए का दूध चढ़ाने के बजाय किसी गरीब बच्चे को खाना खिलाना ज्यादा बेहतर होगा जिसके बाद लोगो ने Amir Khan के मजार पर चादर चढ़ाने वाली फोटो को trolled करते हुवे लिखा की मजार पर चादर चढ़ाने के बजाय ठंड से कापते गरीब असहाय को चादर दी जाय तो ज्यादा भला होगा और अब लोग लाल सिंह चड्ढा देखने से अच्छा है को 300 रुपए में १० से १५ भूखे बच्चों को खिलाया जाए

PK मूवी में भगवान शिव पर कॉमेडी स्क्रिप्ट से लोग खफा :

     Amir Khan की फिल्म PK में एक ऐसा सीन फिल्माया गया जिसमें भगवान शिव का थिएटर रोल करने वाले कलाकार को मजाकिए अंदाज में भगाया गया है जिसके संबंध में कई मिम्स और इंटरव्यू में लोग अन्य धर्मों पर ऐसा फिल्म बनाने का चैलेंज करते रहते हैं ।

करीना कपूर का विवादित बयान :

फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर आमिर खान की प्रेमिका का रोल की है और कुछ दिन पहले करीना ट्रोलर्स को बेबाक जवाब दिया था की हम आडियंस को बुलाने नहीं जाते हैं वो चाहे तो हमारी फिल्में न देखें और नेटीजन को ये बात रास नहीं आई और इंतजार था अप कमिंग फिल्म का  और अब लाल सिंह चड्ढा जिसके दोनों मेन चेहरे विवादित बयानों के लिए जाते हैं 

ऐसे में ये देखना है कि लाल सिंह चड्ढा भी ट्रोलर्स के तूफान में उड़ जायेगी या हिट साबित होगी