खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चंदौलीं। जो होनहार होते है उनकी प्रतिभा बचपन मे ही दिखाई देने लगती है। कहा जाता है की जो भी कोई मनुष्य अपने बचपन मे होता है उस समय अगर किसी के चिकने पैर होते है तो कहा जाता है की यह बहुत ही होशियार होगा । और इसी कारण से उसके महान होने और महान कार्य करने के बारे मे अनुमान लगाया जाता है ।
अब अगर वह व्यक्ति या बालक बडा हो जाता है तब वह महान कार्य करता है तो उसके लिए कहा जाता है की इसके होनहार होने की प्रतिभा तो बचपन मे ही दिखाई देती थी । इस तरह से होनहार के लक्षण बचपन में ही दिखाई देने को होनहार बिरवान के होते चिकने पात कहा जाता है ।
कुछ ऐसा ही क्षेत्र के लाॅं कालेज एस आर वी एस के प्रथम बैच में आल ओवर टाप कर पवन कुमार द्विवेदी में देख्नेने को मिला जिसने एस आर वी एस के लाल कालेज में आल ओवर टाप कियां। उसने अपना , अपने माता पिता व विद्यालय के साथ ही साथ क्षेत्र व जिले का मान बढ़ाया। पवन कुमार द्विवेदी पुत्र राजेश द्विवेदी दूबेपुर गाॅंव का रहने वाला है। उसके टाप होने पर कालेज के गुरूजनों व परिवारीजनेां ने उसे बधाई दी और उसके उज्वल भविष्य की कामना कीं।