खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

सैदूपुर]चंदौली । बसाढी गांव में शनि देव के मंदिर निर्माण के बाद शुक्रवार को उनकी प्रतिमा स्थापना हेतु मंदिर प्रांगण से लेकर बरहुआ गांव के पेट्रोल पंप तक जुलूस निकाला गया। जुलूस में भाग लेने वाले नर नारी शनिदेव के जयकारे के नारा लगाते चल रहे थे।

आस्था व विश्वास के साथ न्याय के देवता शनि का बनवा डाला मंदिर

बसाढी गांव निवासी रामराज तथा उनकी धर्मपत्नी रेनू देवी आस्थावश आसपास के क्षेत्र में शनिदेव का मंदिर कहीं भी न रहने पर मंदिर निर्माण का संकल्प लिया और गांव के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के समीप स्वयं के खर्चे से न्याय के देवता शनि देव का मंदिर बनवा डाला।

प्रतिमा स्थापित करने के पूर्व पूजन अर्चन के साथ वाहन पर प्रतिमा को लेकर पूरे क्षेत्र में जुलूस के शक्ल में किया भ्रमण

मंदिर में भगवान शनिदेव का प्रतिमा स्थापित करने के पूर्व पूजन अर्चन के साथ वाहन पर प्रतिमा को लेकर मंदिर परिसर से होते हुए सरैया, बसाढी, सैदूपुर, बरहुआ गांव तक जुलूस के शक्ल में भ्रमण किया। इस दौरान भक्तगण शनि देव की जयकारा लगाते चल रहे थे। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा था। वहीं वापस लौट कर जुलूस मंदिर पहुंची जहां मंत्रोच्चार और पूजन अर्चन के साथ ही शनिदेव की प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया।
जुलूस के दौरान ग्राम प्रधान मनोहर केशरी, नंदू पासवान, चंदन सेठ, आशीष जायसवाल, संजय चौरसिया, लवकुश प्रजापति, सरोज जायसवाल, पूनम जायसवाल, इंदू केसरी, रमावती देवी, तेतरा देवी सहित भारी संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow