खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व चेयरमैन पद के प्रत्याशी रहे राजकुमार जायसवाल जी की माता जी की तबीयत पिछले दो –तीन दिनों से बेहद खराब चल रही थी । उनकी बी पी काफी लो हो गया था जिन्हे वाराणसी के हास्पीटल हेरीटेज में दाखिल किया था जहा पर आई सी ओ में उनका ईलाज चल रहा था ।

जिसके दौरान गणतंत्र दिवस के ही दिन काशी में ही अलसुबह तीन बजे र्स्वगवास हो गया। उनके स्वर्गवास होने की खबर सुनकर भारी संख्या में लोगो को ताता लग गया । और लेाग उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते नजर आये। वही राजकुमार जायसवाल ने बताया कि उन्हे बी पी की प्राब्लम थी। राजकुमार जायसवाल जी की माता का पार्थीव शरीर उनके निवास स्थान चकिया निर्भयदास में अभी थोडे देर पहले यानि लगभग सात बजे आ चुका है। लोगो के सान्त्वना देने का क्रम जारी है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow