खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। विधायक पीडीडीयू नगर रमेश जायसवाल एवं अपर जिलाधिकारी वि0रा0 उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में वर्ष-2022 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण जनपद स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों को कलेक्ट्रेट सभागार में टैबलेट, सम्मानित वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जनपद स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों को रु0 21 हजार, 01 टेबलेट, प्रशस्ति पत्र तथा मेडल प्रदान कर किया गया सम्मानित

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण जनपद स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों को रु0 21 हजार, 01 टेबलेट, प्रशस्ति पत्र तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। जनपद स्तर पर हाई स्कूल के टॉप 10 एवं इंटर के टॉप 10 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट आदि का वितरण किया गया।

लखनऊ में मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित मेधावी छात्रों को टैबलेट, सम्मानित व अन्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण

हाई स्कूल टॉप 10 मेधावी विद्यार्थियों में अंजू यादव, अभिलाषा कुमारी, आशुतोष शर्मा, खुशी पांडेय, अंशू, राघवेंद्र यादव, अर्पणा, सत्यम कुमार, अनुज कुमार यादव एवं अभिषेक मौर्या को रु0 21 हजार, 01 टेबलेट, प्रशस्ति पत्र तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट के टॉप 10 मेधावी विद्यार्थियों में रितेश कुमार जायसवाल, किशन कुमार गुप्ता, कु0 संध्या वर्मा, कु0 प्रगति गुप्ता, कु0 जीनत अंसारी, आकाश विश्वकर्मा, कु0 प्रिया राय, कु0 अंकिता यादव, हर्षवर्धन सिंह एवं कु0 नेहा मौर्या को रु0 21 हजार, 01 टेबलेट, प्रशस्ति पत्र तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित मेधावी छात्रों को टैबलेट, सम्मानित व अन्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया एवं उपस्थित लोगों द्वारा देखा गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट श्री आलोक, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक/ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं मेधावी छात्र उपस्थित रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow