खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ‚चंदौली।बीती रात अनियंत्रित होकर पिक अप व बाईक की हुई आमने सामने टक्कर में बाईक सवार 3 लोगों मे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।तथा 1 ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
रात्रि में ही मृतकों की शिनाख्त सुरेश 40 वर्ष निवासी दानोगढा थाना चकरघट्टा व प्रदीप 29 वर्ष निवासी ग्राम पथरकुआं थाना मांची जनपद सोनभद्र के रूप में करके पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोष्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजवा दिया।
वहीं दानोगढा गांव निवासी नन्दलाल 27 वर्ष को गंभीर रूप से घायल होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद टा्मा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
समाचार लिखे जाने घायल नन्दलाल की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने पिक अप वाहन व बाईक को कब्जे में ले लिया है।

[smartslider3 slider=”4″]
[smartslider3 slider=”2″]