विधायक का प्रयास लाया रंग

चंद्रप्रभा बांध के पुनरुद्धार के लिए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा परियोजना को स्वीकृति दे दी गई है। धन आवंटित होते ही टेंडर की प्रक्रिया आरंभ करके पुनरुद्धार का कार्य जल्द आरंभ करा दिया जाएगा-सर्वेश चंद्र सिंहा, एक्सईएन

आशु पंडित की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली।जनपद के दक्षिणांचल में चंद्रप्रभा वन्य जीव विहार में स्थित जर्जर हो चुके चंद्रप्रभा बांध के दिन बहुरने वाले हैं। क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य के सफल प्रयास से बांध के जर्जर सुलुस गेट की मरम्मत और हो रहे रिसाव को बंद कराने के अलावा उसके पुनरोद्धार के लिए शासन ने 12 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। बांध के जीर्णोद्धार की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
बीते दिनों जनपद मुख्यालय पर आयोजित विशाल कार्यक्रम में शिरकत करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य द्वारा राजदरी देवदरी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने और जर्जर हो चुके चंद्रप्रभा बांध की मरम्मत और उसके जीर्णोद्धार को लेकर मांग करते हुए अपनी आवाज बुलंद की थी।

20 जनवरी को भी शिष्टाचार मुलाकात के दौरान लखनऊ में विधायक कैलाश आचार्य ने मुख्यमंत्री और सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को दिया था ज्ञापन

बीते 20 जनवरी को भी शिष्टाचार मुलाकात के दौरान लखनऊ में विधायक कैलाश आचार्य ने मुख्यमंत्री और सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को ज्ञापन दिया था। मामले को संज्ञान में लेकर शासन ने चंद्रप्रभा बांध के पुनरोद्धार के लिए अपनी मुहर लगाते हुए 12 करोड़ 6 लाख 58 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी है। बुधवार को राजधानी में पार्टी के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक कैलाश आचार्य के साथ शिरकत करने गए विधायक प्रतिनिधि डॉ केशवमूर्ति सिंह ने परियोजना के स्वीकृत होने की मोबाइल पर जानकारी दी।

चंद्रप्रभा बांध के जीर्णोद्धार होने के साथ ही उसके सुलुस गेट की मरम्मत और छिद्रों से हो रहे रिसाव को बंद करा दिया गया तो बांध के कैचमेंट में स्थित पानी पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा। किसानों के सामने उत्पन्न होने वाली सिंचाई की समस्या से निजात मिलेगी। सुलूस गेट के खराब होने के चलते वर्तमान खेती के सीजन में बांध में बचा पानी पूरी तरह बह कर बर्बाद हो गया था-वीरेंद्र पाल- तहसील अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन


khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow